परीक्षा परिणाम 1 जून, 2017 को

mds 450बी.एड. एवं बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बी.एड. 2017 की परीक्षा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा दिनांक 14-05-2017 को सम्पन्न कराई गई जिसमें बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बी.एड. में 29500 तथा बी.एड. में 216000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रवेश पूर्व परीक्षा का परिणाम दिनांक 01-06-2017 (गुरूवार) को दोपहर 01ः00 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी द्वारा जारी किया जायेगा।
यह पहला अवसर है कि इतने बड़ी परीक्षा का परिणाम मात्र 16 दिनों में जारी किया जा रहा है। बी.एड. महाविद्यालयों द्वारा औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद जल्दी ही काउंसलिंग के लिये पंजीयन का कार्य तथा महाविद्यालयों की प्राथमिकता परीक्षार्थियों द्वारा भरने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। दिनांक 05-06-2017 तक जो महाविद्यालय राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, राजस्थान सरकार एवं विश्वविद्यालय से संबंधित आवश्यक प्रपत्र पीटीईटी कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे उन्हीं को काउंसलिंग में सम्मिलित किया जायेगा।
समन्वयक,
प्री बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बीएड.
एवं पी.टी.ई.टी.-2017

error: Content is protected !!