कृषि कनेक्शन जारी करने के संबंध में दिशा निर्देश

avvnl thumbअजमेर, एक जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियंता (योजना) ने एक आदेश जारी कर बताया कि पूर्व में निगम में कृषि कनेक्शन जारी करने की प्राथमिकता मूल आवेदन तिथि के अनुसार रखने का प्रावधान किया गया था। कृषि कनेक्शन आवेदकों के मांग पत्रा जमा कराने की निर्धारित समयावधि (90 दिन) समाप्त होने के पश्चात ही जमा मांग पत्रों के कृषि कनेक्शन जारी किए जाते है।
उन्होंने उक्त आदेश जारी कर बताया कि यदि मूल आवेदन तिथि से कृषि कनेक्शन करने की प्राथमिकता प्रभावित नहीं होती है तो मांग पत्रा जमा होने की तिथि के पश्चात् कभी भी मूल आवेदन की प्राथमिकतानुसार कृषि कनेक्शन जारी किये जा सकते है एवं मांग पत्रा जारी होने की तिथि से 90 दिन की अवधि समाप्त होने की अनिवार्यता लागू नहीं होगी।
—000—
11 केवी की 5 हजार 263 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई
अजमेर, एक जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने गत वित्तीय वर्ष के मार्च माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 केवी की 5 हजार 263 किलोमीटर 584 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि मार्च माह तक डूंगरपुर सर्किल में एक हजार 304 किलोमीटर 620 मीटर 11 केवी की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि प्रतापगढ़ में 855 किलोमीटर 754 मीटर, उदयपुर सर्किल में 831 किलोमीटर 250 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 704 किलोमीटर 75 मीटर, नागौर सर्किल में 350 किलोमीटर 223 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 346 किलोमीटर 421 मीटर, सीकर सर्किल में 195 किलोमीटर 21 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 189 किलोमीटर 987 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 182 किलोमीटर 980 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 122 किलोमीटर 984 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 105 किलोमीटर 958 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 73 किलोमीटर 636 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!