5 से 09 जून तक मनाया जायेगा जल स्वावलम्बन सप्ताह

अभियान में सहयोग देने वाले भामाशाह होंगे जिला स्तर पर सम्मानित
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण की होगी शुरूआत

zila parishad thumbअजमेर 02 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में जिले के चयनित गॉवों में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 05 से 09 जून तक जल स्वावलम्बन सप्ताह मनाया जायेगा। जिले की सभी पंचायत समितियों में 07 जून को श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाकर जलस्वालम्बन अभियान में जनभागीदारी बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान में सहयोग देने वाले भामाशाह का 9 जून को जिला स्तर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त कार्यकारी विभागो-अधीक्षण अभियन्ता (जलग्रहण विभाग), उपवन संरक्षक, अजमेर एवं राजसमंद (जवाजा), अधीक्षण अभियन्ता जल संसाधन विभाग, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वा. अभि. विभाग, उपनिदेशक कृषि विस्तार, उपनिदेशक उद्यानिकी तथा समस्त विकास अधिकारियो को निर्देशित कर दिया गया है। अभियान में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए ग्रामवासियो के साथ बैठक कर अभियान अन्तर्गत अभी तक करवाये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा करना, अभियान अन्तर्गत चल रहे कार्यो का निरीक्षण करना, ग्रामवासियो को श्रमदान हेतु प्रेरित करना तथा स्वयं भी श्रमदान करना, अभियान अनतर्गत पूर्ण हो चुके कार्यो का लोकार्पण करवाना, ग्रामवासियो को आयोजन हेतु एम.जे.एस.ए. प्रतिज्ञा दिलवाना, प्रत्येक गॉव मे ग्रामवासियो, महिलाओ, विद्यार्थियो एवं युवको की एक जल स्वावलम्बन सामुहिक रैली सप्ताह के प्रथम भाग मे निकलवाना, विभिन्न दानदाताओ एवं संगठनो द्वारा अभियान मे सहयोग हेतु पूर्व मे की गई घोषणाओ के विरूद्ध वास्तविक रूप से सहयोग की समीक्षा करना एवं शेष सहयोग प्राप्त करने हेतु प्रयास करना, विभिन्न दानदाताओ को अभियान मे सहयोग देने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करना।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने बताया कि जल स्वावलम्बन सप्ताह के अन्तर्गत 09 जून, शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजनान्तर्गत नगद, सामग्री अथवा मशीन के रूप में सहयोग देने वाले दानदानदाताआें का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जल स्वावलम्बन सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमो मे जिले के समस्त जन प्रतिनिधियो, माननीय सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान, जिला परिषद् सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यो के साथ-साथ धार्मिक ट्रस्टो एवं सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियो को भी आमंत्रित किया जायेगा। जिला परिषद सभागार में आयोजित समारोह में जिले के सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, प्रधान सहित कई जनप्रतिनिधी उपस्थित रहेगे।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!