अजमेर। 3 जून, 2017 शनिवार। आपसी पे्रम, सौहार्द, स्वास्थ्य एवं संस्कृति के साथ खेल भावना भी जाग्रत करने के उद्देश्य से यूनाईटेड़ अजमेर द्वारा 20-20 आॅवर का मैत्री क्रिकेट मैच 4 जून रविवार को प्रातः 6 बजे से चन्दरवरदाई नगर स्थित चन्दरवरदाई खेल मैदान में यूनाईटेड अजमेर एवं अजमेर जिला बार एसोसिएशन के मध्य खेला जायेगा। संस्था संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया की यूनाईट अजमेर की टीम में अनुजा गांधी कप्तान होंगे एवं भवानी, अनुपम रावत, विशाल, रोहित छिपा, अभि माथुर, रवि मितल, विपुल खण्डेलवाल, सन्नी माहेश्वरी, यश राणा, अश्रय, गौरव दाधीच, राहुल जयसवाल, मैच खेलेंगे एवं जिला बार एसोसियेशन की ओर से कप्तान टिकम चन्द्र टांक, एवं मुरकान मोहम्मद, शैलेन्द्र परमान, संदीप धाभाई, वेदराज गहलोत, संदीप टांक, श्याम पारीक, अभिनव, अमित जैन, पीयूष जैन, आशिष राजोरिया, सतवीर, कुलदीप, वेदप्रकार सारस्वत, मैच खेलेंगे। यूनाईट अजमेर के प्रवक्ता उमेश गर्ग ने बताया की यह मैत्री क्रिकेट मैच अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप 20-20 आॅवर का मैच होगा।
उपरोक्त क्रिकेट मैच में समस्त खेल प्रेमी जनता को आमंत्रित किया गया है।
उमेष गर्ग
प्रवक्ता
9829793705