मोदी फेस्ट के तहत लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन

moooodiiifeeesstttjpgअजमेर 3 जून 2017 … केंद्र सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर अजमेर में चल रहे चार दिवसीय मोदी फेस्ट के दूसरे दिन आज प्रातः 11रू00 बजे जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने दीप प्रज्वलित कर दूसरे दिन के प्रथम सत्र का शुभारंभ किया भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि दूसरे दिन तय कार्यक्रम अनुसार भारी संख्या में मौजूद शहरवासियों ने मोदी फेस्ट के तहत लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया तथा लकी ड्रा कूपन भी खोले गए ष्लिखो कल की कहानीष् अल.ई.डी के माध्यम से प्रस्तुत हुई साथ ही केंद्र सरकार के कल्याणकारी कार्य व फ्लैगशिप योजनाओं पर भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने कहा कि केंद्र सरकार के पिछले 3 वर्ष के अंदर पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 18 -18 घंटे अनवरत रूप से कार्य कर व सबको प्रेरित कर देश के विकास की रफ्तार तीव्र गति से बढ़ाई है तथा सभी वर्गों के उत्थान के लिए सरकार ने सकारात्मक रुप से कार्य किया है भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों के 3 साल के कार्यकाल में विचार और विकास की दृष्टि से अजमेर का महत्व बढ़ा है अजमेर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व को देखते हुए मोदी सरकार ने तथा राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा जी ने अजमेर को स्मार्ट सिटी, हेरिटेज सिटी , प्रसाद योजना , अमृत योजना , आईकान सिटी आदि से जुड़कर लगभग 26 अरब रुपए का प्रावधान करने से आने वाले दिनों में अजमेर देश ही नहीं बल्कि विश्व के मानचित्र पर विकसित शहरों की श्रेणी में शुमार होगा भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के आदर्श मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा ने केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इन सरकारों की योजनाओं को वार्ड व बूथ स्तर तक लेजाकर संबंधित व्यक्ति को सीधे लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करने के लिए संकल्पित है भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष नंदाराम चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अभूतपूर्व रूप से किसानों के हित के लिए अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए हैं चाहे किसान फसल बीमा योजना हो या मृदा कार्ड हो या अतिवृष्टि पर दिए जाने वाले मुआवजे में बढ़ोतरी हो हर दृष्टि से किसान के जीवन को खुशहाल करने का कार्य मोदी सरकार ने किया है गांवों में भी उज्जवला गैस योजना, जनधन योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ,राजश्री योजना , स्वस्थ भारत मिशन , शौचालय मुक्त भारत से ग्रामीण सीधे तौर पर जुड़ा है कार्यक्रम में आर्टिस्ट शो के तहत भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल बंजारा ने स्वच्छ भारत मिशन पर मोदी जी के संदेश को लेकर आकर्षक प्रस्तुति दी आज के कार्यक्रम में बालिकाओं ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी में भी अजमेर वासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित सवालों के सटीक जवाब दिए जिन्हें उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कृत किया साथ ही कार्यक्रम में लिखो कल की कहानी सहित मोदी सरकार की योजनाएं बड़े स्म्क् स्क्रीन पर दिखाई गई आज के कार्यक्रम में अजमेर शहर के प्रत्येक वर्ग ने भारी तादाद में उत्साहपूर्वक भाग लिया कार्यक्रम में पूर्व सांसद रासा सिंह रावत,पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया,जिला उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल,घीसू गढ़वाल रविंद्र जसोरिया, पार्षद दुर्गा प्रसाद शर्मा,संदीप गोयल,अनीश मोयल,रचित कछावा,अनुपम गोयल,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शहर रश्मि शर्मा,युवा मोर्चा के दीपक सिंह राठौड़,किसान मोर्चा के प्रहलाद शर्मा,ज्ञान सिंह रावत, महावीर फौजदार, प्रधान दिलीप प्रचार, सुनीता रावत , प्रभा शर्मा , हितेश डाबरिया , सुरेंद्र माली तथा इसी क्रम में शाम के सत्र में जिला महामंत्री जय किशन पारवानी,डॉ कमला गोखरू , दाहरसेन मंडल अध्यक्ष राजकुमार ललवनीं,विनीत पारीक , हेमंत सांखला पार्षद महेंद्र जैन मित्तल, ज्ञान सारस्वत आदि मौजूद थे जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि मोदी फेस्ट के चौथे दिन 4 जून रविवार को शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य व अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में चौथे दिन 4 जून रविवार को प्रातः 11 बजे दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा इसमें अजमेर के सभी वर्गों के लोगों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा अजमेर शहर के सभी कार्यकर्ता तथा भाजपा बजरंग मंडल के कार्यकर्ता प्रातः 10बजे से 7बजे तक चलने वाले कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे इस अवसर पर आर्टिस्ट शो के तहत भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल बंजारा व उनकी टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छ भारत मिशन पर आकर्षक लघु नाटिका प्रस्तुत की जाएगी साथ ही विकास आधारित ब्रोसर लांच होने के साथ इस्कीम फिल्म्स के तहत अजमेर के कार्यकर्ताओ व उपस्थित जन समूह को सरकार की योजनाओं को बताया जाएगा तथा प्रश्नोत्तरी मैं भाग लेने वाले नागरिकों को पुरस्कृत किया जाएगा रविवार को ही साय 4 बजे दूसरे सत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण राजस्थान सरकार के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा अजमेर शहर अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर शहर जिला भाजपा , आर्य मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ ही नागरिकगण की उपस्थिति में मोदी फेस्ट में कई कार्यक्रमों की क्रियान्विति होगी 4 दिन तक चल रहे मोदी फेस्ट के अंतिम दिन इस समापन सत्र में अजमेर शहर व देहात जिला के जनप्रतिनिधिगण मंडल मोर्चा वह प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित बड़ी तादाद में जनसमूह एकत्र होकर मोदी फेस्ट में अजमेर का चयन होने पर माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करने के साथ ही ष्साथ है विश्वास है हो रहा विकास हैष् कि मंत्र को आत्मसात करते हुए सरकार के विचार एवं विकास के भाव को बूथ स्तर तक साकार करने का संकल्प लेगा

यादव ने बताया कि चार दिवसीय मोदी फेस्ट के समापन के पश्चात अगले चरण में ही 5 जून से प्रातः 9 से 1 बजे तक केसरगंज गोल चक्कर पर तथा दोपहर 1बजे से सायं काल 7 बजे तक सिटी स्क्वायर मॉल ए ब्लॉक पंचशील अजमेर मैं 3-3 ट्रकों को यू शेप में खड़ा कर रोड शो के माध्यम से मोदी ऐप, भीम ऐप ,वसुंधरा ऐप की जानकारी लोगों को देकर जोड़ा जाएगा तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसकी रूपरेखा की जिम्मेदारी मोदी फेस्ट के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए गठित समिति के अनीश मोयल,संदीप गोयल,अनुपम गोयल , रचित कच्छावा द्वारा बैठकर बनाई जाएगी तथा इसमें शहर के सभी नागरिकों वह भाजपा मंडल मोर्चा जिला कार्य समितियों वह नए पुराने सभी कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा

error: Content is protected !!