मोदी फेस्ट का चौथा दिन

modifestjiiiiuअजमेर 4 जून केंद्र सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अजमेर शहर में पिछले 4 दिन से चल रहे मोदी फेस्ट समारोह के अवसर पर आज मोदी फेस्ट के चौथे दिन राजस्थान सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित गोयल ने श्री गणेश की आराधना कर दीप प्रज्वलन कर आज के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया आज प्रात हुए प्रथम सत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चो जिला अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक के नेतृत्व में ढोल धमाकों गाजे – बाजे के साथ तथा भाजपा बजरंग मंडल के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया मोदी फेस्ट के समापन सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता तथा राजस्थान सरकार में धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर सत्र की शुरुआत की इस अवसर पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल बंजारा , महेश वैष्णव ,धर्मराज यादव सहित अजमेर के कलाकारों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , स्वच्छ भारत मिशन पर अभिनय कर प्रभावी प्रस्तुति दी समापन सत्र में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा , भाजपा महिला मोर्चा भाजपा , आर्य मंडल सहित सभी कार्यकर्ताओं एवं अजमेर के जन समूह ने भाग लिया समापन सत्र में मोदी फेस्ट के तहत होने वाले कार्यक्रमों की प्रभावी क्रियान्विति करने के लिए गठित समिति के सदस्यों अनीश गोयल , संदीप गोयल , अनुपम गोयल, रचित कछावा का माल्यार्पण कर श्री लखावत तथा यादव ने सम्मान किया आज के शुभारंभ सत्र में बोलते हुए शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि केन्द्र कि व राज्य की भाजपा सरकारों ने गरीब को गणेश मान कर अंतिम छोर के व्यक्तियों के उत्थान के लिए काम किया है देवनानी ने केंद्र सरकार की योजनाओं तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर भारत की बढ़ती साख का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के बाद 2014 के पश्चात देश को यह लगने लगा है कि अब देश का नेतृत्व सही दिशा में जा रहा है देवनानी ने कहा की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में शैक्षणिक वातावरण में गुणात्मक रूप से सुधर हुआ है सरकार के पाठयक्रम में महापुरुषों की जीवनी जोड़कर राष्ट्र भाव छात्रों को जोड़ा है समापन सत्र में संबोधित करते हुए श्री ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने एक नई दिशा तय की है मोदी जी द्वारा वंचित वर्ग को लाभान्वित करने के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं से आमजन सीधे तौर पर जुड़ा है लखावत ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आह्वान पर युद्ध के दौरान एक समय का भोजन त्याग कर राष्ट्र भाव का प्रगटीकरण किया था वैसा ही प्रगटीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गैस सब्सिडी छोड़कर देश की जनता ने किया है जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष चल रहा है तथा केंद्र व राज्य सरकार ने दीनदयाल जी के अंत्योदय विचार को साकार करते हुए अपनी सभी योजनाओं में सभी वर्गों में समानता के लिए कार्य किया है जो प्रशंसनीय है यादव ने कहा कि मिशन 2018 का संकल्प भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा , महिला मोर्चा सहित भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरा करने में जी-जान से जुटेगा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अमित गोयल ने कहा की वर्तमान सरकार पर साथ है विश्वास है हो रहा विकास है की पंक्ति पूरी तरह फलीभूत हो रही है सरकार पर अब तक कोई भी आरोप नही लगा है आज प्रातः के सत्र में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनीत कृष्ण पारिक के नेतृत्व में सैकड़ों युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वह राज्य तथा केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने में लोगों को विचार व विकास के साथ जोड़ने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे आज के कार्यक्रमों में महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सफीक खान, बजरंग मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा तथा युवा भाजपा नेता दीपक सिंह राठौड़ भाजपा आर्य मंडल जिलामंत्री अमृत नाहरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता क्षेत्रवासियों ने आज के समापन दिवस में उत्साहपूर्वक भाग लिया आज के कार्यक्रमों में जय किशन पारवानी रविंद्र जसोरिया , उपमहापौर संपत सांखला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी , अशोक शर्मा , अनिल नरवाल सीमा गोस्वामी , सावित्री शर्मा , विजयलक्ष्मी विजय, धर्मेंद्र शर्मा , उमेश गर्ग , युवा मोर्चा महिला मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर शहर के जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारियों सहित जनसमूह ने उत्साह पूर्वक भाग लिया आज के प्रथम सत्र में संघठन व सरकार की योजनाओ में श्रेष्ठ सहभागिता के लिए युवा मोर्चा पदाधिकारियों का सम्मान किया गया जिसमे मीडिया प्रभारी संजय चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में भाजयूमो शहर जिला के अनिल नरवाल, अशोक शर्मा, मयंक तिवारी , राजू कुमावत, कमलेश शर्मा, रवि मित्तल, सुभाष जाटव, बिकम राठौड़ आशीष सोनी शक्ति जैन सचिन जैन राहुल मेहरा, नरसिंह बंजारा पीरा राम देईया, प्रकाश करण, जय सिंह रावत रजनीश चौहान महेंद्र राव राजेश तुन्दवाल ,मनोज डीडवानिया सुरेंद्र तंवर, सौरव किशोर, मुकेश तुलसानी,रमेश मिश्रा मनोज खंडेलवाल दिनेश खण्डेलवाल, सचिन सोनी, आदि का सम्मान देवनानी, अमित गोयल , अरविन्द यादव ने किया ही युवा मोर्चा ने समापन दिवस पर लड्डू वितरित कर तथा मोदी के साथ सेल्फी लेकर मिशन 2018 के लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प लिया
जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि मोदी फेस्ट के प्रथम दिन ही यादव सहित एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कन्टेनर को हरी झंडी दिखाकर स्म्क् युक्त विकास रथ को शहर के सभी 6 मंडलों में रवाना किया तथा दूसरे दिन से मोदी फेस्ट के आजाद पार्क में चले समारोह का प्रथम दिन का शुभारंभ सांसद एवं किसान आयोग अध्यक्ष श्री सांवरलाल जाट ने किया इसी प्रकार दूसरे दिन का शुभारंभ जिला प्रमुख वंदना नोगिया तथा तीसरे दिन के शुभारंभ वह समापन समारोह में श्री वासुदेव देवनानी तथा श्री ओंकार सिंह लखावत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने मोदी फेस्ट के तहत चले रहे इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आए अजमेर के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया है तथा विश्वास व्यक्त किया है सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम व्यक्ति जुड़ कर लाभान्वित होगा यादव ने बताया कि मोदी फेस्ट के दूसरे चरण में सोमवार दिनांक 5 जून को अजमेर शहर के केसरगंज गोल चक्कर तथा पंचशील स्थित सिटी स्क्वायर मॉल पर तीन – तीन मिनी ट्रक यू शेप में खड़े होंगे तथा इनमें सरकार की योजनाएं तथा भीम एप्प , मोदी एप्प ,वसुंधरा एप्प आदि की जानकारी देने के साथ ही विकास योजनाओं पर प्रश्नोत्तरी व विभिन्न कार्यक्रम होंगे दूसरे चरण के सभी कार्यक्रमों को क्रियांवित करने का दायित्व भाजपा आईटी विभाग को दिया गया है यादव ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह दूसरे चरण के इस मोदी फेस्ट में सहभागिता दर्ज कराएं तथा विकास के इस महायज्ञ में अपनी आहुति दें

error: Content is protected !!