जीएसटी में लगाये हुए ढाई गुना टैक्स का विरोध अब तेज हो गया है। नमकीन उद्योग के प्रतिनिधि संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आज जयपुर एवं उदयपुर में सरकार और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपनी समस्याएं उनके सामने रखी।
जयपुर में नमकीन महासंघ ने भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री हर जीएसटी कौंसिल के सदस्य श्री अर्जुनराम जी मेघवाल से मुलाकात की और नमकीन पर आरोपित असंगत कर दर को कम करने की बात कही।
इससे पूर्व बीकानेर में भी भुजिया पापड़ व्यापार एसोसीएशन के सदस्यों ने मेघवाल जी से मुलाकात कर अपनी बात समक्ष रखी।
मेघवाल ने पुनर्विचार समिति में मुद्दा रखने का आश्वासन दिया है। यहां ज्ञातव्य है कि जीएसटी की 16वीं बैठक आगामी रविवार को दिल्ली में आयोजित की जाएगी जिसमें चुनिंदा उद्योंगों की याचिकाओं पर विचार किया जाएगा।
उधर उदयपुर में नमकीन महासंघ के पदाधिकारियों ने सांसद अर्जुन लाल जी मीणा से भेंट कर अपना विषय उनके सामने रखा।
इसी क्रम में कल नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष है गंगवार से राजस्थान नमकीन व्यापार संघ एवं उत्तर प्रदेश नमकीन निर्माता संघ सामूहिक रूप से मिलकर अपनी बात रखेंगे।
नमकीन राजस्थान का प्रमुख उद्योग है। बढ़ी हुई दर से नमकीन व्यापार पर उत्पन्न हुए संकट से पूरे राज्य में तालमेल बैठाते हुए महासंघ ने अपनी गतिविधियां तीव्र कर दी हैं।
कुणाल जैन
संयोजक
राजस्थान नमकीन व्यापार महासंघ
9413309933