लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार अजमेर नगर निगम में छह मनोनीत पार्षद नियुक्त किए गए हैं। इनमें शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी की सिफारिश पर बलराम हरलानी, सुरेश गोयल व धर्मेन्द्र चौहान और महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल की अनुशंसा पर सोहनलाल शर्मा, मोहन राजोरिया व राजेश घाटे को मनोनीत पार्षद बनाया गया है।
ज्ञातव्य है कि इन नामों की सिफारिश काफी पहले ही कर दी गई थी और यह तय था कि ये ही छह नाम फाइनल हो कर आएंगे, मगर किसी न किसी कारण से इनकी नियुक्ति के आदेश अटके रहे।
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार अजमेर नगर निगम में आज 6 मनोनीत पार्षद मनोनीत करने पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर में मनोनीत पार्षद बलराम हरलानी , सुरेश गोयल ,धर्मेंद्र चौहान , सोहन लाल शर्मा ,मोहन राजोरिया तथा राजेश घाटे को बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परणामी का आभार व्यक्त किया है भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि नगर निगम में हुई इन मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति से नगर निगम का कार्य विस्तार को प्राप्त होकर और प्रभावी रूप से आगे बढ़ेगा तथा स्मार्ट सिटी आदि योजनाओं सहित विकास के सभी कार्य परस्पर सहभागिता से संपन्न होंगे सभी मनोनीत पार्षदों के मनोनयन पर शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल महापौर धर्मेंद्र गहलोत एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेडा पूर्व सांसद रासासिंह रावत पूर्व विधायक श्री किशन सोनगरा हरीश झामनानी, बाबूलाल सिंगारिया, धर्मेश जैन , पूर्णा शंकर दाशोरा , भाजपा नेता रमेश सोनी,जयकिशन पारवानी, उपमहापौर संपतसांखला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल प्रकाश किशनानी , सोमरतन आर्य घीसू गढ़वाल रविंद्र जसोरिया अमृत नाहरिया ,राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी, बलराज कच्छावा, मुकेश खींची, विनीत कृष्ण पारिख, अनीश मोयल , संदीप गोयल , रचित कछावा, , दीपक सिंह राठौड़ ,आदि ने शुभकामनाएं दी है
