ग्राम पंचायत बनने के बाद पहली बार जारी हुए पट्टे

पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत सेदरिया के 224 ग्रामीणों को मिला मकान का मालिकाना हक
पट्टा वितरण अभियान बना ग्रामीणों के लिए वरदान

zp ajmer 08-06-16 (4)अजमेर 08 जून। पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम सेदरिया 1995 में नवगठित ग्राम पंचायतों में शुमार होने के 22 वर्षो बाद गुरूवार को ग्राम पंचायत के 224 ग्रामीणों को अपनी ही जमीनों को मालिकाना हक प्रदान करते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित समारोह में ग्राम पंचायत द्वारा तैयार किये पट्टों का वितरण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया की पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत सेदरिया में अजमेर शहर के पेराफेंरी क्षेत्र में होने से ग्राम पंचायत का गठन होने के आजतक ग्राम पंचायत कार्यालय द्वारा पिछले 22 वर्षो में एक भी पट्टा जारी नही किया गया है। परन्तु गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंचायत शिविर में ग्रामीणों को घर बेठे पट्टा जारी करते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया एवं श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान सुनिता रावत ने ग्रामीणों को पट्टा वितरण किया। सेदरिया ग्राम निवासी सोनिया, छोटु, फजल रसूल शब्बीर मोहम्मद, बीरमसिंह गणपत,धनश्याम माहेश्वरी,मीरा, तानी एवं पूर्व सरपंच घनश्याम जांगीड़ ने बताया कि 1995 में ग्राम पंचायत सेदरिया के गठन के बाद से ही पहला अवसर है कि ग्रामीणों को अपनी जमीनों के मालिकाना हक के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित विशेष शिविर के तहत पट्टे देने से ग्रामीणों को राहत मिल गयी है। पट्टा वितरण होने के बाद ग्रामीणों के चहरे पर खुशी के भाव साफ झलकते नजर आये। पट्टा वितरण शिविर में जिला प्रमुख वंदना नोगिया, श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, श्रीनगर विकास अधिकारी सुधीर पाठक, अजमेर उपखण्ड अधिकारी भावना शर्मा, सरपंच विष्णु जैलिया, पंचायत समिति सदस्य सुभाषसिंह रावत सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित थे।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!