आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्याप्त किया

IMG-20170609-WA0082अजमेर / निकटवर्ती ग्राम दौराई मे शुक्रवार को नमाजे जुमा के बाद शिया समुदाय के लोगो ने बडी मस्जिद के सामने आतंकी संगठन आई एस आई एस के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्याप्त किया । शिया समुदाय के बडे संगठन आॅल इण्डिया शिया फाउंडेशन अजमेर के जिलाध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली ने बुधवार को ईरानी संसद और इमाम ख़ुमैनी की मज़ार पर हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मौलाना सैय्यद जिशान हैदर जैदी ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके कहा कि ईरान, इस्लाम कि दुश्मन ताक़तों की आंखों में खटक रहा है इसलिए इस्लाम कि दुश्मन ताकतें ईरान के विकास और समृद्धि को ख़त्म कर देना चाहती हैं।फाउंडेशन के प्रवक्ता मौलाना सैय्यद काजिम अली जैदी ने कहा कि हाल ही में पूरी पारदर्शीता के साथ सम्पन्न हुए ईरान में राष्ट्रपति चुनाव और इनमें जनता की भारी उपस्थति देखकर इस्लाम की दुश्मन ताक़तें डरी हुई हैं। मौलाना जैदी ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प के सऊदी अरब दौरे और इस्लामी देशों के साथ उनकी बातचीत का उद्देश्य ईरान के ख़िलाफ़ तथा कथित इस्लामी सरकारों को एकजुट करना था। ट्रम्प के सऊदी अरब दौरे के बाद ईरान में आतंकवादी हमले का होना बताता है कि आतंकवाद का पूरा नेटवर्क इस्राईल, अमेरिका और सऊदी अरब के सहयोग से चल रहा है। इस अवसर पर फाउंडेशन के आबिद हुसैन, अली हैदर, कल्बे मोहम्मद, दिलावर अब्बास, हसनपाशा, सखावत हुसैन, सज्जाद अली, हिदायत अली ,मेहताब अली सहित समुदाय के लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!