भाजपा विस्तारको को क्रमानुसार व क्षेत्रानुसार बूथ आवंटित किए गए

10junevistarakpicअजमेर 10 जून 2017 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्य-विस्तार योजना के तहत आज अजमेर शहर के सभी 6 मंडलों तथा दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 15 दिवसीय विस्तारको को क्रमानुसार व क्षेत्रानुसार बूथ आवंटित किए गए उल्लेखनीय है कि विगत 28 मई को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना में इन सभी विस्तारको एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया गया था आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में तथा शिक्षा एव पंचायत राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना अजमेर जिले के समन्वयक वीरम देव सिंह व विस्तारक योजना अजमेर शहर के प्रभारी तथा जिला उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य व जिला महामंत्री रमेश सोनी की उपस्थिति में बैठक हुई बैठक में अनेक निर्णय लिए गए बैठक में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 183 बूथ तथा अजमेर दक्षिण विधानसभा के 176 बूथ कुल मिलाकर 359 बूथों पर सक्रिय 15 दिवसीय विस्तारको को बूथ आवंटित किए गए इस अवसर पर उपस्थित मंडलों के प्रभारी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर के सभी विस्तारक 15 दिनों तक अपने-अपने बूथों में रहकर पार्टी के विचार और विकास को प्राथमिकता देते हुए सम्बंधित बूथों पर नीचे तक सघन संपर्क कर संगठन का आधार मजबूत करेंगे देवनानी ने कहा की विस्तारक बूथ पर जाकर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दें तथा क्रियान्विति सुनिश्चित करे व लोगो को सरकार की योजनाओ से जोड़े व लाभान्वित लोगों के समूह का कार्यक्रम करे आदि कार्य भी प्रमुखता हो
विस्तारक योजना जिला समन्वयक वीरमदेव सिंह ने कहा कि अजमेर शहर के सभी विस्तारक आगामी 15 जून से आवंटित बूथों पर जाकर कार्य प्रारम्भ कर देंगे तथा वहां पर कार्यरत बूथ समितियों से संपर्क कर 15 दिवसीय कार्य योजना बनाकर संगठनात्मक रूप से घरों का विभाजन करके संपर्क की स्थाई व्यवस्था , युवा महिला अनुसूचित जाति के लिए टोली निर्माण करना , बूथ पर नई सदस्यता करना , बूथ पर निर्धारित पार्टी के सभी छह कार्यक्रमों की जानकारी देना , पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिलना , ग्रह संपर्क में दीनदयाल जी से संबंधित सामग्री का वितरण करना आदि कार्य प्रमुखता से करेंगे जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि सभी बूथ विस्तारक बूथ प्रमुख , नागरिक सभा , रचनात्मक कार्य , सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले युवाओं से मिलना , मोदी ऐप पर भीम ऐप डाउनलोड करना सैनिक परिवारों से मिलना , बूथ पर रहने वाले जनप्रतिनिधियो से मिलना सहित सभी वर्गों मैं जाने की सुव्यवस्थित कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू कर देंगे
इसी प्रकार उपमहापौर संपत सांखला ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित करना व स्वच्छता कार्यक्रम चलवाना , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पर्यावरण संरक्षण आदि के महत्व को समझाना दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन योगदान एवं जन्म शताब्दी के कार्यक्रमों से सम्बंधित एक कार्यक्रम बूथ पर आवश्यक रूप से करना आदि भी इस कार्य विस्तार योजना का महत्वपूर्ण भाग होगा

विस्तारक योजना अजमेर शहर प्रभारी सोमरत्न आर्य ने बताया की 15 जून से जाने वाले विस्तारक नियमित रूप से पार्टी जिला अध्यक्ष अरविंद यादव तथा 6 माह के लिए विस्तारक योजना में अजमेर आए दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विस्तारक श्रीमती विमला दादूपंथी एवं उत्तर विधानसभा क्षेत्र के श्री लवकुश चौधरी के संपर्क में रहेंगे एवं प्रतिदिन हुए कार्यों का विवरण प्रस्तुत कर वाट्स अप्प , इमेल पर फोटो सहित भेजेंगे इसमें भाजपा का आईटी विभाग भी मंडल स्तर पर सक्रिय रहेगा आर्य ने कहा कि बड़ी तादाद में पार्टी से जुड़ने वाले लोगों की सूची तैयार करना तथा पुराने बने सदस्यों को सूचीबद्ध करके सत्यापित करना आदि कार्य प्रमुखता से होंगे आज हुई बूथ आवंटन की बैठक में 6 माह के विस्तारक श्रीमती विमला दादूपंथी, लवकुश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल , राजेश घाटे , मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा , बलराज कच्छावा , राजकुमार लालवानी , योगेश शर्मा , मंडल महामंत्री हितेश डाबरिया, धर्मराज गौतम , मीडिया विभाग संयोजक अनीश मोयल तथा सह संयोजक रचित कछावा मौजूद रहे
बैठक समाप्ति के पश्चात जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने सभी 359 विस्तारको की 15 दिवसीय विस्तारक सूची विस्तारक का नाम, मोबाइल नंबर , निवास स्थान , मंडल निवास , मंडल व आवंटित बूथ संख्या , प्रदेश से आए विस्तारक योजना के जिला समन्वयक वीरमदेव सिंह जी को सौप दी

अरविन्द यादव
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!