समारोह में रहेंगी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य महिला आयोग महाराष्ट्र अध्यक्ष श्रीमती विजया राहटकर
अजमेर 11 जून 2017। पण्डित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बालिका कौशल विकास शिविर का आयोजक श्रीमती अनिता भदेल के सानिध्य में किये जा रहा शिविर 12 से 20 जून को तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे ऑल सेंट बालिका विद्यालय भवन रामगंज थाने के सामने तारागढ़ रोड पर आयोजित किया जायेगा।
आयोजक व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का उद्घाटन समारोह कल सोमवार 12 जून को सांय 4 बजे ऑल सेंट स्कूल रामगंज थाने के पास तारागढ़ रोड़ आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य महिला आयोग महाराष्ट्र अध्यक्ष श्रीमती विजया राहटकर रहेंगी। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद व राजस्थान सरकार किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट करेगें। जबकि विशिष्ट अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा एवं श्री नगर निगम महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत रहेगें।
प्रशिक्षण शिविर में प्रातः 8ः15 बजे से 9ः15 बजे तक अल्पाहार, 9ः30 बजे से 11 बजे प्रथम सत्र, 11 बजे से 12ः30 बजे तक द्वितीय सत्र, 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक भोजन, 1ः30 बजे से 3 बजे तक तृतीय सत्र व 3 बजे से 4ः30 बजे तक चतुर्थ सत्र के साथ 4ः30 बजे से सरकार की योजनाओं व अन्य बालिकाओं के सुरक्षा हेतु जानकारियां दी जायेगी। बालिकाओं के लिये नाश्ता व दोपहर के भोजन की व्यवस्था शिविर में ही रहेगी।
शिविर में आने वाली बालिकाओं के लिये वाहन व्यवस्था हेतु 9 स्थान बनाये गये है जिनमें सभी बसे प्रातः 8 बजे अपने प्रारम्भिक स्थान से प्रारम्भ होकर ऑल सेंट बालिका स्कूल पहुंचेगी। बस संख्या 1 प्रातः 8 बजे से ट्राम्बे स्टेशन से प्रारम्भ होकर मलूसर बावड़ी, राजेन्द्र स्कूल, रा.बा.उ.मा. विद्यालय नया भवन भगवानगंज, डी.के. पैलेस से शिविर स्थल पर जायेगी जिनके प्रभारी प्रदीप तुनगरिया को नियुक्त किया गया है। बस संख्या 2 केसरगंज वैदिक मंत्रालय से प्रारम्भ होकर रावण की बगीची, आशागंज, सीता गौशाला, भगवानगंज पुलिस चौकी, शहीद अविनाश माहेश्वरी स्कूल, अजयनगर चौराहा, बालाजी मंदिर अजयनगर से शिविर स्थल जायेगी जिनके प्रभारी भगवानसिंह राजौरिया को नियुक्त किया गया है। बस संख्या 3 माखुपुरा टैम्पो स्टेण्ड से प्रारम्भ होकर परबतपुरा आंगनवाड़ी के सामने, डी.ए.वी. शताब्दी स्कूल, अशोक नगर गली नं. 10 से शिविर स्थल जायेगी जिनके प्रभारी महेन्द्र राव को नियुक्त किया गया है। बस संख्या 4 आदर्श नगर गेट से प्रारम्भ होकर बालुपुरा मेन रोड स्टेट बैंक, जौंसगंज रामलीला मैदान, गढी सामुदायिक भवन, अशोक विहार गेट से शिविर स्थल जायेगी जिनके प्रभारी हितेश ढाबरिया को नियुक्त किया गया है। बस संख्या 5 नगरा पावर हाऊस से प्रारम्भ होकर टोरेन्टो, जौंसगंज फाटक, जौंसगंज चौराहा, मामा होटल रामगंज, चौधरी होटल से शिविर स्थल जायेगी जिनके प्रभारी प्रमोद लवास को नियुक्त किया गया है। बस संख्या 6 वीर कुमार सर्किल तोपदड़ा से प्रारम्भ होकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, फ्रेजर रोड मजार के पास, अलवर गेट थाना से शिविर स्थल जायेगी जिनके प्रभारी बलराज कच्छावा को नियुक्त किया गया है। बस संख्या 7 मदार चुंगी से प्रारम्भ होकर डॉ. रेणु शर्मा अस्पताल के पास, किसान बेकरी श्रीनगर रोड, जीसीए चौराहा से शिविर स्थल जायेगी जिनके प्रभारी विशाल वर्मा को नियुक्त किया गया है। बस संख्या 8 तेजाजी देवली से प्रारम्भ होकर धोलाभाटा टैम्पो स्टेण्ड, नगरा तेल मिल, मार्टिण्डल ब्रिज से शिविर स्थल जायेगी जिनके प्रभारी राजेश गढवाल को नियुक्त किया गया है। बस संख्या 9 प्रात 7.45 बजे किरानीपुरा गांव से प्रारम्भ होकर किरानीपुरा फाटक, रामदेव नगर, दानमल माथुर कॉलोनी से शिविर स्थल जायेगी जिनके प्रभारी सुरेन्द्र धवन को नियुक्त किया गया है।
शिविर में भाग लेने वाली प्रशिक्षणार्थियों के लिये आवश्यक निर्देश बनाये गये जिनमें शिविर स्थल और बस प्रवेश में प्रतिदिन बिना पंजीयन (आईडी) कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जायेगा। शिविर स्थल पर अंदर आने का समय अंतिम प्रातः 9ः15 बजे से पहले उपस्थित होना होगा। समय उपरांत प्रवेश नहीं दिया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये है।
शिविर में तीन वर्ग बनाये गये है। पहले ए वर्ग में फैशन डिजायनिंग, शू मैकिंग, आरीतारी गोटा बंधेज व मसाला खादय सामग्री, बी वर्ग में ब्यूटी पार्लर, ज्वेलरी, कढ़ाई, मेहंदी व सी ग्रुप में नृत्य क्लेआर्ट, वेस्ट मटिरियल रंगोली व फोटोग्राफी, विडियाग्राफी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण देने के लिये एफ.डी.डी.आई. जोधपुर द्वारा शू व फैशन, ज्वैलरी के लिये पाली, मेहंदी के लिये कोटा और एम.डी.एस. विश्वविद्यालय के ख्याति प्राप्त प्रशिक्षणार्थी अपनी सेवायें देगें। इस शिविर में सहभागी के रूप में ई.एस.बी.एम. केन्द्र म.द.स. विश्वविद्यालय अजमेर एवं सहयोगी के रूप में चोयल स्कूल ऑफ मिलिंग टेक्नोलोजी और ऑल सेंट स्कूल रहेगी।
शिविर में प्रभारी हरीश झामनानी, शिविर सहप्रभारी सम्पत सांखला, आयोजन समिति के आनन्द सिंह राजावत, सीमा गोस्वामी, डॉ. अरविन्द शर्मा, संदीप भार्गव, सोहन शर्मा, मुकेश खींची, बलराज कच्छावा, कंवल प्रकाश किशनानी, मंजू शर्मा, सरोज भाटी, सुलोचना कच्छावा व अन्य समितियों के द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।