अजमेर / 11 जून / ग्राम तबीजी क्षेत्र की चरागाह भूमी पर अवैध रुप से मिट्टी उठाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर रविवार को किसान नेता भंवरलाल सोनी व पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण गैना ने मांगलियावास थाने में शिकायत दर्ज करा चरागाह भूमी पर चल रही जेसीबी व ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में किसान नेता सोनी ने बताया कि चरागाह भूमी पर पिछले कई दिनों से जेसीबी से खुदाई कर ट्रैक्टर अवैध रुप से मिट्टी उठा रहे है। इससे चरागाह भूमी पर कई गड्डे बन गए है। पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण गैना ने बताया कि तबीजी में पशुधन अत्यधिक है। सभी पशु चरने के लिए जाते है। आए दिन जानवरों के खड्डे में गिरने से ग्रामीणों को मुसीबत हो रही है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि सभी कार्य स्थानीय सरपंच राजेन्द्र गैना की देखरेख में किया जा रहा है।
