राजपाल यादव ने की जियारत

अजमेर। आने वाली फिल्म अता पता लापता में निर्णायक किरदार निभा रहे अभिनेता राजपाल यादव शनिवार को अजमेर पहुंचे। उन्होंने ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत कर फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगी। राजपाल यादव ने बताया कि अता पता लापता एक ऑगे्रनाइज्ड म्यूजिकल क्योसक है, जिसमें पिछले दस साल की दुनिया को व्यंग्य के माध्यम से म्यूजिक के आधार पर डिजायन किया है। इसमें 170 थियेटर अर्टिस्टों ने काम किया है। फिल्म में मुख्य किरदार दारासिंह, आशुतोष राणा, यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी, हेमन्त पाण्डे, असरानी, गोविन्द नाम देव, जैसे कलाकार किरदार निभा रहे हैं।
error: Content is protected !!