
केकड़ी, निरंकारी मण्डल के 65वें संत समागम की तैयारियों का शुभारंभ सदगुरू बाबा हरदेव सिंह महाराज ने फावड़ा चला कर किया। निरंकारी मण्डल के स्थानीय प्रवक्ता रामचन्द्र टहलानी के अनुसार मण्डल के प्रेस एवं पब्लिसिटी मेंबर इंचार्ज कृपा सागर ने बताया कि उक्त संत समागम निरंकारी संतोख सरोवर के समीप बुराड़ी रोड़ दिल्ली में 3 से 5 नवंबर को आयोजित किया जायेगा जिसमें देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण भाग लेगें। टहलानी ने बताया कि 6 नवंबर को गुरू वंदना के साथ संत समागत का समापन होगा।
-पीयूष राठी