आज दिनांक 13 जून 2017 सम्राट पृथ्वीराज चौहान फुटबॉल प्रतियोगिता के चोथे दिन के प्रथम मैच के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कँवल प्रकाश किशनानी रहे ,विशिष्ट अतिथि कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष अमित अहीर , रहे
दूसरे मैच के मुख्य अतिथि आई ए स अधिकारी हनीफ मुहम्मद रहे ,विशिष्ठ अतिथि अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष धनराज चौधरी , नवीन कुमार उपभोक्ता मंच के सदस्य नवीन कुमार , ,माउंट आबू नगर पालिका चेयरमैन सुरेश थिंगर , बजरंग मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा , झलकारी बाई मंडल अध्यक्ष बलराज कच्छावा , कम्पटीशन प्लस से मृत्युंजय शर्मा , व्यवसायी विजय गुप्ता रहे
बारिश से बाधित हुआ तीसरे दिन का दूसरा मैच चौथे दिन 4 बजे शुरू हुआ जिसमें विजयवीर क्लब कुन्हाड़ी व् निम्बाहेड़ा एलेवन के मध्य हुआ जिसमें निम्बाहेड़ा एलेवन के शहीद ने 60 वे मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को 1 -0 से जिताया
दूसरा मैच गंगानगर एलेवन व् मारवाड़ क्लब जोधपुर के मध्य हुआ जिसमें गंगानंगर एलेवन की तरफ से एकमात्र गोल अरुण ने 48 वे मिनट में किया वही मारवाड़ क्लब जोधपुर की तरफ से 6 वे मिनट में शक्ति सिंह ने किया ,परमवीर ने 15 वे मिनट में , शक्ति सिंह ने 47 वे मिनट में , परमवीर ने 57 वे मिनट में , परमवीर ने 65 वे मिनट में , शक्ति सिंह ने 75 वे मिनट में करते हुए मारवाड़ क्लब जोधपुर को 6 -1 से विजयी बनाया
चौथे दिन का तीसरा मैच भिवाड़ी एलेवन व् माउंट आबू क्लब के मध्य हुआ जिसमें भिवाड़ी एलेवन की और से 24 वे मिनट में शशि ने गोल किया , करन ने 34 वे मिनट में गोल किया, 54 वे मिनट में करण सिंह ने गोल किया , 61 वे मिनट में राहुल डोगरा ने
भिवाड़ी एलेवन ने माउंट आबू क्लब को से हराया
प्रतियोगिता के चौथे दिन नगर निगम आयुक्त हिमांशु गुप्ता , उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता , पवन मीणा , पार्षद चन्दन सिंह , सुश्री द्रोपदी देवी , अनीश मोयल , धर्मन्द्र शर्मा , ललित वर्मा , समीर शर्मा , मोहित जैन,कुनाल कटारिया,महावीर डांगी,रोहित यादव , दीपिका महृषि ,मासूम , रमेश चौहान , महिपाल सिंह , किशोर , कैलाश नरवाल आदि उपस्तिथ रहे
नीरज जैन
संयोजक
सम्राट पृथ्वीराज चौहान फुटबॉल प्रतियोगिता
नगर निगम अजमेर