राजनीति नारों से आगे बढ़कर बनी सामाजिक सरोकार का माध्यम

बालिकाओं ने जानी स्वच्छता की अहमियत
unnamed (3)अजमेर 14 जून। प. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में बुधवार को तीसरे दिन विशष सत्रा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सतीश पुनिया ने कहा कि राजनीति को नारों से आगे बढ़कर सामाजिक सरोकार का माध्यम बनाने में यह बालिका शिविर विशेष भूमिका निभायेगा। शिविर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बालिकाओं को स्वच्छता के बारे में विशेष सत्रा में जानकारी प्रदान की गयी।
श्री पुनीया ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती भदेल राजनीति को सामाजिक सरोकारों को एक नई दिशा प्रदान की है। वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार जमींन स्तर पर कार्य करने की दिशा में यह शिविर मील का पत्थर साबित होगा। यह शिविर देश एवं राज्य के विभिन्न प्रतिनिधियों के लिये एक मिसाल है।
उन्होने कहा कि ग्रीष्म अवकाश के समय का उपयोग कर बालिकाएं अपने पैरों पर खडा होने की दिशा में आगे बढ़ेगी। शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं एवं अपने परिवार के लिये एक सहारा बनेगी। यह सम्पूर्ण समाज के लिये गर्व की बात है। यह शिविर बालिकाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला साबित होगा। इस प्रकार के शिविर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में आयोजित किये जाने की आवश्यकता है। इससे समाज की दशा एवं दिशा में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा। यह नये राजस्थान के निर्माण के लिये एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
उन्होने कहा कि भारतीय समाज में बेटी को विशेष स्थान प्राप्त है। परिवार में बेटी के द्वारा कही गयी बात को सबके द्वारा स्वीकार किया जाता है। परिवार और समाज तक संदेश पहुंचाने केे लिये बालिका सबसे उपर्युक्त माध्यम होती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश को स्वच्छ एवं समर्थ बनाना इनके प्रति सच्ची श्रृद्धांजली होगी।
उन्होने कहा कि बेटियों को अबला और बोझ समझने की सोच विदा हो गयी है। मुख्यमंत्राी द्वारा बेटी को राजश्री एवं प्रधानमंत्राी द्वारा सुकन्या बनाया गया है। बेटियां पैदा होने के साथ ही परिवार के लिये समर्पित भाव से देने की सोच रखती है। इनके द्वारा परिवार और समाज को प्रदान की गयी दिशा स्थाई होती है।
नगर निगम के अधीशाषी अभियंता केदार शर्मा ने बालिकाओं को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच से होने वाली बिमारियों के प्रति जागरूक करके इसे पूर्णतया समाप्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। अजमेर जिले में ग्रामीण क्षेत्रा में खुले में शौच से मुक्त है। शहरी क्षेत्रा शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त होने वाले है। इस अभियान में हाथ से सफाई करने की प्रथा को भी समाप्त करने का कार्य हाथ में लिया गया है। नगरीय ठोस अपशिष्ट का आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन करके निस्तारित किया जायेगा। स्वच्छता सम्बन्धी आदतो के सम्बन्ध में व्यक्तियों के व्यवहार में बदलाव लाने के लिये जनजागरूकता पैदा हुई हैं।
उन्होने कहा कि अजमेर शहर में डाली गई सीवरेज लाईन में हाऊस सीवरेज कनेक्शन होने से स्वच्छता का स्तर बढ़ेगा। नगर निगम द्वारा इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिन काॅलोनियों में सीवरेज लाईन बिछी हुई है वहां निगम द्वारा कनेक्शन प्रदान किये जा रहे है। कनेक्शन नहीं लेने वाले परिवारों से जुर्माना वसूला जायेगा। इस योजना के अंतर्गत डाली गई सीवर लाईन में हाऊस सीवर कनेक्शन लिये जाने की जिम्मेदारी आम उपभोक्ता की होती है। प्रोपर्टी चेम्बर से घर तक कार्य उपभोक्ता को अपने खर्चे पर करवाना होता है।
शिविर आयोजक तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि शिविर में नयी नयी विधायें सीखने से बालिकाओं में उत्साह का संचार हुआ है। इनके बढ़े हुए आत्मविश्वास में दूसरे व्यक्तियों को भी पे्ररणा प्राप्त होगी। बुधवार को बालिकाओं ने स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छता एवं साफ सफाई के बारे में विशेष सत्रा के दौरान जानकारी प्राप्त की। इसके जीवन में उतारने से समाज में बड़ा बदलाव आयेगा। शिविर के लिये 25 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को अन्य माध्यमों के द्वारा शीघ्र ही प्रशिक्षित किया जायेगा।
शिविर प्रभारी एवं पूर्व विधायक श्री हरीश झामनानी ने बताया कि गुरूवार को अजमेर जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह बड़ाणा बालिकाओं को सम्बोधित करेगें। विशेष सत्रा के अंतर्गत जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी. नवल बालिकाओं को उद्यमिता विकास के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देगें।
बालिकाओं ने सीखे ये सबक
इस कैम्प में बालिकाओं को स्वावलम्बि बनाने के लिये विविध कोर्स सीखाये जा रहे है। इनमें बुधवार को फैशन डिजाइन में मोनिका चैधरी व वर्षा मोनिका सैम्यूल ने कपड़े पर ब्लाॅक प्रिंटिंग करना सीखाया। मसाला एवं खादय सामग्री निर्माण के अंतर्गत विनोद शर्मा और नन्दनी जैन ने नींबू का स्क्वैश, गुलाब का शर्बत बनाना और गरम मसाला निर्मित करना प्रशिक्षणार्थीयों को सिखाया। बंधेज एवं गोटा मैकिंग में नीतू रूघवानी, शितेस शर्मा ने बंधेज के कपड़ें पर राई एण्ड डाई करना सिखाया। ब्यूटी पार्लर में नीलोफर और ज्योति ने फैशियल, मैडीक्योर, पैडीक्योर का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इसी प्रकार कढ़ाई में पुष्पा शर्मा और निशा ने कपड़े पर एप्पलिक वर्क, कांच की कढाई का कार्य करना बालिकाओं को सीखाया। बालिकाओं को वेस्ट मैटेरियल क्लास में वेजिटेबल से कलाकृतियां बनाना संजय सेठी ने सीखाया। बालिकाओं ने जोकर, बैंगन पर कलर करना सीखाया। बालिकाओं को नृत्य का प्रशिक्षण नीरज दे रही है जिन्होने आज घूमर की पैराडी पर राजस्थानी नृत्य करने का प्रशिक्षण दिया। क्ले आर्ट का प्रशिक्षण बनवारी लाल ओझा ने दिया जिन्होने फैश बनाना और फैश के अलग अलग प्रकारों को बनाये जाने की कला सीखायी। फोटोग्राफी और विडियोग्राफी दीपक शर्मा ने कैमरे के बारे में जानकारी दी और साथ ही मोबाईल से सैल्फी लेने के गुर सीखायें।
कार्यक्रम में शिविर के सहप्रभारी एवं नगर निगम के उपमहापौर श्री सम्पत सांखला, नगर निगम की पार्षद रेखा शर्मा, संतोष मौर्य, पिंकी गुर्जर, सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कंवल प्रकाश किशनानी
प्रचार प्रमुख
मो. 9829070059

error: Content is protected !!