किसानों की कर्ज माफी, 50 फ़ीसदी लाभांश और पूरी फसल समर्थन मूल्य पर खरीदने तक जारी रहेगा हमारा आंदोलन
देहात और शहर कांग्रेस ने किसानों के हित में दिखाई ताकत, मांगे माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान।
अजमेर, 14 जून। किसानों की कर्जमाफी लाभांश और समर्थन मूल्य पर खरीद के मुद्दे पर कांग्रेस में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर किसानों को बरगला कर और झूठे वायदों से सत्ता हासिल करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि सरकार किसानों की मौत की कीमत पर जश्न मनाने से बाहर जाएं । किसानों के हक के पैसों से भाजपा अपने प्रचार-प्रसार और विदेश यात्रा करने के बजाए, जमीनी हकीकत पर ध्यान दें देश का किसान सरकारी चक्की में पीस रहा है और प्रधानमंत्री विदेश दौरों में धन उड़ा रहे हैं। कांग्रेस का आंदोलन किसानों की समस्याओं का समाधान होने तक जारी रहेगा।
किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर देहात एवं शहर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। कलेक्ट्रेक्ट पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी, अजमेर देहात के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 2009 में सरकार बनाने से पूर्व किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया था। हम जैसे ही सरकार में आए किसानों के 74 हजार करोड़ रुपया का कर्ज माफ कर दिया गया। इसके उलट भाजपा लगातार किसानों से झूठे वायदे करती आ रही है।
राठौड़ ने कहा कि भाजपा ने चुनावी घोषणापत्र वायदा किया था कि हम सरकार में आते ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे। देश भर में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू कर किसानों की सारी फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी और 50% लाभांश भी दिया जाएगा सरकार साढ़े तीन साल की हो चुकी है। और प्रधानमंत्री है की विदेश यात्राओं से ही नहीं लौट रहे हैं। राजस्थान की वसुंधरा सरकार भी किसानों को राहत देने के बजाए अपना घर भरने में जुटी है। सरकार पर जमीनों, खानों और भ्रष्टाचार के दूसरे तरीकों से अपने पेट भरने के आरोप लग रहे हैं । अफसरशाही निरंकुश है और भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर है।
राठौड़ ने चेतावनी दी कि अगर सरकार किसानों की यह तीनों मांगे नहीं मानती है तो हम गांव से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ेंगे सरकार को किसी भी स्तर पर चैन से नहीं बैठने दिया जाएगा।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी सरकार कानों में तेल डाले बैठी है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी सुरज्ञान सिंह घोसल्या ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशों के अनुसार जिले में आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर ने कहा कि गांव में किसानों की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है सरकार इन हालातों की को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।
कलेक्ट्रेट पर रंग-बिरंगे साफों की धूम
कांग्रेस के आह्वान पर आयोजित धरने में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कलेक्ट्रेट पर रंग बिरंगे साफे वाले किसानों की धूम रही।
एकजुट नजर आई कांग्रेस किसानों से संबंधित इस आंदोलन में पूरी कांग्रेस एकजुट नजर आई। कांग्रेस के सभी नेताओं और समर्थकों ने धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। देहात कांग्रेस से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन पहुंचे।
कांग्रेस के इस धरने प्रदर्शन में प्रभारी श्री सुरज्ञानसिंह जी घोसल्या, विधायक श्री रामनारायण जी गुर्जर, पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख़्तर जी, पूर्व संसदीय सचिव श्री ब्रम्हदेव जी कुमावत, पूर्व विधायक श्री नाथूराम जी सिसोदिया, श्री महेंद्र जी गुर्जर, श्री हाजी कय्यूम खान, ललित भाटी, श्री गोपाल बाहेती जी, पूर्व जिला प्रमुख श्री रामस्वरूप जी चौधरी, किसान नेता श्री संग्राम सिंह जी गुर्जर, राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव श्री राधेश्याम दायमा,राजू गुप्ता जी, इंसाफ अली, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, डीसीसी उपाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, छीतरमल टेपण, नंदाराम थाकन, हरीसिंह राठौड़, हमीदा बानो, महासचिव बाबूलाल दग्दी, मोती गुर्जर, बृजराज सिंह, रामदेव मेघवंशी, गुलाम मुस्तफा, हरिसिंह गुर्जर, रामकरण रावत, प्रवक्ता अजय शर्मा, कमल वर्मा सहित पदाधिकारी, सदस्य, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कांग्रेसी सहित कांग्रेसजन एवं हजारो की संख्या में किसान मौज़ूद रहे।
अजय शर्मा,
कमल वर्मा,
प्रवक्ता,
जिला कांग्रेस कमेटी, अजमेर देहात
बीजेपी की किसान विरोधी नीतियो के विरोध में अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी एवं देहात कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला कलेक्ट्रेट पर धरने का आयोजन किया गया जिसमें युवा कांग्रेस नेता हेमंत भाटी, पूर्व शिक्षा राxज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर,शिवकुमार बंसल, असलम खान राकेश धाबाई, हिमांशु राजन भारद्वाज,,योगेश भारती,मनोज भाटी,संतोष टेलर ,वेदप्रकाश , पार्षद चन्दन सिंह,निर्मल बेरवाल ,रेखा पिगोंलिया ,लोकेश एडवोकेट ,खेम चन्द्र जोनवाल,चंचल देवी ,दोपती कोली ,रमेश नायक ,हेमंत नायक ,उर्मिला नायक ,पार्षद भरत हेमराज बाकोलिया हेमलता मंजूलता ,सुनीता साखंला ,हरीश उमरवाल ,अर्जुन सोलंकी ,रेखा भगवान पाचो सोहन लाल भारती ,कन्हैयालाल मास्टर ,मनोज वैरबा ,कमल बैरवा ,ताराचंद गढोरिया आदि उपस्थित थे