राजस्थान प्रदेश खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने अजमेर शहर की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था पर गहरा रोष प्रकट करते हुए ,पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर अजमेर जिले की कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पूरे शहर में रोजाना 2,2 3,3 जगह चोरियां हो रही है पुलिस हाथ पर हाथ धर के बैठी है,रोजाना चैन स्कैनिंग हो रही है अब तो दिन दहाड़े पुलिस अधिकारी के घर मे वो भी पुलिस लाइन जैसी जगह में चोरी हो गई है जो अपने आप मे आश्वर्य में डालती है जहाँ हजारो पुलिस वाले रहते है।वहां पर चोरिअपने आप मे संशय पैदा करती है।,पूर्व में आईएएस अधिकारी की चैन तोड़ के लुटेरे भाग गए परंतु दुख की बात है कि पुलिस आज तक व्यवस्था नही सुधार स्की है।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि आज भी पूरे शहर में शराब की दुकानों पर शराब टाइम से पहले ओर बाद में खुले आम बिक रही है,बीयर बारो में शराब खुले आम बिक रही है,बड़े बड़े होटलो व रेस्टोरेंट में खुले आम शराब पिलाई जा रही है।
शैलेश गुप्ता