यातायात व्यवस्था में गुणात्मक सुधार अति आवष्यक

bjp-logoअजमेर 19 जून भाजपा का प्रतिनिधि मंडल आज जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मिला शिष्टमंडल ने प्रशासन से आग्रहा किया कि अजमेर शहर में यातायात के अत्यधिक भार से निजात दिलाने तथा यातायात डायवर्ट करने के लिए मुख्यमंत्री आदरणीया वसुन्धरा राजे जी ने पूर्ण संवेदनषीलता के साथ यहां पर एलीवेटेड रोड़ के निर्माण को सिद्वान्ततः स्वीकृति प्रदान की है ।
यह अमलीजामा पहने उससे पूर्व आपसे निवेदन है कि वर्तमान में शहर की गम्भीर होती जा रही यातायात व्यवस्था में गुणात्मक सुधार अति आवष्यक है ।

अजमेर शहर में अवैध रूप स सड़कों व गली गूंचों में चल रहे ट्रेक्टर ट्रालियों की संख्या बढ़ती जा रही है यहा तक की जिले के बाहर की भी ट्राक्टेर ट्रॉलिया भी शहर में चल रही है जिन्हे दिन में सड़को पर चलते-फिरते यमदूत कहां जा सकता है । ट्रेक्टर ट्रोली का उपयोग केवल कृषि प्रसाधनो के लिये ही रजिस्ट्रेषन एवं इंषोयोरेन्स के बाद होना चाहिए इसलिये पहले से यातायात का भार झेल रहे शहर में दिन में इनका चलना ही तकनीकी रूप से गलत है ।
ट्रेक्टर कृषि यन्त्र के रूप में ही हो तथा यदि नियमों में इनके शहरी क्षैत्रों में आने का प्रावधान हो तो भी इन्हे नियमानुसार ट्रोली के व्यावसायिक रजिस्ट्रेषन व इन्ष्योरेन्स की अनिवार्यता के साथ निर्धारित समयावधि सुनिष्चित कर रात्रिकालीन समय में ही अनुमति दी जाये भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री रमेश सोनी जयकिशन पारवानी यातायात सलाहकार समिति के सुभाष खेंडेलवाल युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज जैन युवा मोर्चा अध्यक्ष विनितकृष्ण पारीक जिला प्रचार मंत्री संदीप गोयल प्रशांत यादव आदि सम्मिलित थे साथ ही शहर में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से निजी बसे जो की निर्बाद्व रूप से शहर के व्यस्ततम मार्गो में सवारियों को उतारने एवं बैठने का काम करती है जबकि पूर्व में यातायात समिति की बैठकों में निर्णय हो चुका कि निजी बसे पुष्कर रोड़ स्थित नौसर घाटी प्राइवेट बस स्टेण्ड का ही उपयोग करेगी जिसकी खुले आम अवहेलना कर रहे है इसी प्रकार मिटट्ी व सीमेन्ट के डम्पर दिन में शहर में घूमते नजर आते है जिन पर अविलम्ब रोक लगाई जावे ।

रेलवे स्टेषन के बाहर सिटी बस और टेम्पो का जमावड़ा दिन भर लगा रहता है जिसके कारण वहां का यातायात बाधित रहता है और जनता को परेषानी का सामना करना पड़ता है इस पर भी प्राथमिकता से कार्यवाही की जावे ।

अरविन्द यादव
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!