जिला परिषद में हंगामा करना पड़ा भारी, विडियों क्लिपिंग के आधार अन्य षिक्षकों पर भी गिर सकती है गाज
जिला प्रमुख वंदना नोगिया के निर्देष पर कार्यवाही करते हुए सीईओं निकया गोहाएन ने राजकीय षिक्षाकर्मी उच्च प्राथमिक विद्यालय बानोला पंचायत समिति मसूदा में कार्यरत तृतीय क्षेणी षिक्षक रामचन्द्र जाखड़ को निलम्बित करते हुए निलम्बन काल में मुख्यालय बीईईओं कार्यालय मसूदा किया गया है। गौरतलब है कि षिक्षक रामचन्द्र जाखड़ अपने 40-50 साथी षिक्षको के साथ 20 जून को जिला प्रमुख के कक्ष में घुस कर जिला प्रमुख वंदना नोगिया को व्यक्तिषः ज्ञापन देने एवं आज ही षिक्षको की सभी मांग पूरी करने की बात पर अड़ गया। जिला प्रमुख निजी सहायक प्रवीण माहेष्वरी एवं रूपनारायण गोयल एवं पंचायत प्रसार अधिकारी करणसिंह जोधा षिक्षक को बार-बार समझाते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया के निजी कार्य से व्यस्त होने की बात कही परन्तु षिक्षक ने गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करते हुए अन्य से कोई भी वार्ता करने से मना कर दिया। हंगामें की जानकारी लगने पर एसीईओं संजय माथूर अपने कक्ष से उठकर जिला प्रमुख कक्ष में आकर षिक्षक को समझाने का प्रयास किया। दोपहर तीन बजे आये षिक्षक शाम छ बजे तक भी जिला प्रमुख कक्ष में बेठे रहे। जिला प्रमुख निजी सहायक स्टाफ ने शाम को फिर समझाने का प्रयास किया परन्तु इस बार भी षिक्षको के अगवा बने रामचन्द्र जाखड़ ने अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों से अभद्रता करते हुए षिक्षकों के साथ कक्ष में जबरदस्ती बैठा रहा। षिक्षको के जिला परिषद आने की जानकारी के बाद जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने एसीईओं संजय माथूर को षिक्षको से वार्ता करने हेतु कक्ष में भेजा, परन्तु षिक्षक नेता जिला प्रमुख वंदना नोगिया को ज्ञापन देकर आज ही समस्या का समाधान करने की मांग करते हुए एसीईओं से बात करने से भी मना कर दिया। षिक्षकों द्वारा निजी सहायक स्टाफ एवं एसीईओं संजय माथूर से अभद्रता की जानकारी के बाद सीईओं निकया गोहाएन को संबधित षिक्षकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये है। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने हंगामा करने वाले षिक्षको की विडियों क्लिपिंग के आधार पर अन्य साथी षिक्षकों के व्यवहार का आंकलन करते हुए कार्यवाही करने के निर्देष दिये है।
परीविक्षा अवधि में है हंगामा करने वाले षिक्षकः- जिला परिषद कक्ष में घुस कर हंगामा करने वाले षिक्षक रामचन्द्र जाखड़ सहित सभी षिक्षक परीविक्षा अवधि में राजकीय सेवा में कार्यरत है। परन्तु जिला परिषद में कार्यरत वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारियों को अपनी समस्या बताने के बजाय तीन घंटे तक जिला प्रमुख कक्ष में बैठकर हंगामा करते रहें।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419