अजमेर। रेल कारखानों में व्याप्त अनेक समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने मंगलवार को लोको कारखाने के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी। यूनियन से जुड़े 500 रेल कर्मचारियों ने लोको कारखाने के बाहर भूख हड़ताल की शुरुआत की है, जो बुधवार सुबह तक जारी रहेगी। नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन का आरोप है कि रेल प्रबन्धन कारखानों में सुरक्षा मानकों के प्रति लापरवाही बरत रहा है। इसकी वजह से कारखानों में काम करने वाले रेलकर्मियों की जान संकट में है। यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया है की इस बारे में प्रबन्धन से कई बार अधिकृत रूप से बात की गई, लेकिन समाधान की दिशा में कोई प्रयास नहीं किये गए। इसलिए भूख हड़ताल शुरू की है। साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है, जिस में कारखानों में सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुविधाओं की मांग के साथ ही रेलवे कर्मचारियों की अन्य लम्बित मांगों को भी पूरा करने की मांग की गई है।
