अजमेर। बिग एफएम और एचबीसी न्यूज चेनल की ओर से सामाजिक सरोकार निभाने के लिए अजमेर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के सम्बन्ध मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। बिग एफएम के स्टेशन हेड चिराग शाह ने बताया की पिछले कुछ सालों में जिस तेजी से देश में वाहनों की संख्या बढ़ी है, उससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है। इसकी मुख्य वजह यातायात नियमों की अवहेलना को माना जा रहा है, इसलिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत स्कूल कॉलेज में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अभियान का समापन आगामी 4 नवम्बर को सेटी रन मेराथन के साथ होगा। इस पूरे अभियान में अजमेर यातायात पुलिस, परिवहन विभाग भी सहभागिता निभाएंगे। पुलिस उप अधीक्षक जयसिंह राठौड़ ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए अजमेर यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के लिये अपनाए जा रहे नवाचारों की भी जानकारी दी।