जीएसटी देश की करप्रणाली का सबसे बड़ा सुधार

विकास अग्रवाल
विकास अग्रवाल
अजमेर दिनांक 01 जुलाई 2017, सीए विकास अग्रवाल के अनुसार आजादी के बाद जीएसटी देश की करप्रणाली का सबसे बड़ा सुधार है | पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने अप्रैल 2010 तक बड़ी मेहनत व लगन से जीएसटी बिल ड्राफ्ट तैयार किया था किन्तु उस समय एन. डी. ए. सहयोगी दल के विरोध के चलते जीएसटी अधिनियम लागू नहीं हो सका था, यदि एन.डी.ए. सहयोगी दल का विरोध नहीं होता तो यह अधिनियम 2010 में ही पारित हो जाता और देश सात सालों में कितनी ही तरक्की कर चुका होता | इसके लागू होने से करदाताओं को अलग अलग तरह के करों से मुक्ति मिल गई है करीब 17 तरह के अन्य करों का सफाया हो गया है | यह प्रणाली जितनी जटिल नज़र आ रही है उतनी है नहीं, इससे भविष्य में सरकार व उपभोक्ता दोनों को ही फायदा होगा | काले धन पर रोक लगेगी और कच्चे बिल की बीमारी जड़ से समाप्त हो जायेगी जिससे भविष्य में देश के व्यापार व उद्योग का तेजी से विकास होगा | जीएसटी की कर प्रणाली में कुछ परिवर्तनों की आवश्यकता है जैसे हर महीने 3 रिटर्न्स की जगह एक रिटर्न्स से काम चल सकता है | यदि ऐसा किया जाता है तो जीएसटी के साल के 37 रिटर्न्स की जगह केवल 13 रिटर्न्स से काम हो जायेगा और व्यापारी का समय व्यर्थ कागजी कार्यवाही में ख़राब नहीं होगा |

अध्यक्ष कांग्रेस सी. ए. प्रकोष्ठ
सीए विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!