रखरखाव हेतु विद्युत सप्लाई प्रभावित

ब्यावर। 220 के.वी. ग्रिड सब स्टेशन ब्यावर पर 11 के.वी. बस बार के अत्यावश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य करने हेतु गुरूवार 11 अक्टूबर को प्रातः साढे़ 9 से दोपहर डेढ़ बजे तक सभी 11 के.वी. क्षमता वाले फीडरों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। स्थानीय जीएसएस के अधिशाषी अभियन्ता आर.के. चौहान के अनुसार जिन 11 के.वी. फीडर्स से गुरूवार को सप्लाई बाधित रहेगी उनमें सूरजपोल फीडर, पावरहाउस फीडर, मिल फीडर, लामाना फीडर,तथा रीको-प्रथम, रीको द्वितीय व रीको तृतीय फीडर शामिल हैं, जिनसे संबंधित विद्युत क्षेत्रोंा में प्रातः साढे़ 9 से दोपहर डेढ़ बजे के दौरान सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह सीएसडी-द्वितीय के सहायक अभियन्ता विकास भारद्वाज ने बताया कि उनके क्षेत्राधीन सेन्दड़ा रोड़ फीडर का आज गुरूवार को आवश्यक मरम्मत व रखरखाव कार्य किया जाएगा, जिसकी वज़ह से आज प्रातः साढे 9 से दोपहर 1.30 बजे तक जालिया रोड़, मंगलमिश्री सीएसडी-, गोविन्दपुरा, मूलचन्द नगर, मोतीनगर, जाजोदिया कॉलोनी,पदमावती कॉलोनी, साईनाथ कॉलोनी, ठीकराना मेन्द्रातान, बनेवड़ी, मयूर कॉलोनी, श्रीनाथकॉलोनी प्रथम, द्वितीय व तृतीय, गीतानगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय, मुकेश नगर, आदि क्षेत्रा विद्युत सप्लाई से प्रभावित रहेंगे।

उद्यमिता कार्यक्रम के तहत फ्रिज व ए.सी. रिपेरिंग कार्यक्रम सम्पन्न

ब्यावर। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में रोजगारोन्मुखी कुशलता आधारित उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्यमा सेवा समिति डिग्गी चौक ब्यावर में चल रहे दो माह का फ्रिज व ए.सी. रिपेरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। समापन समारोह में मुख्यअतिथि जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर के प्रभारी अधिकारी एस.सी.खंींचा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष बलवन्त भाटी ने की। प्रशिक्षण के दौरान 25 युवाओं ने फ्रिज व ए.सी. रिपेरिंग एवं मेन्टीनेन्स संबंधी सम्पूर्ण व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। जिला उद्योग अधिकारी ब्यावर सुज्ञानचन्द खींचा के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त इच्छुक अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन योजनान्तर्गत स्वरोजगार स्थापित करने केलिए बेकों के माध्यम से ऋण दिलवाने हेतु आवेदनपत्रा भी तैयार करवाएं जाएंगे तथा प्रशिक्षित होचुके इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी अन्य फ्रिज व ए.सी. रिपेयरकर्ता के यहां रोजगार दिलवाने हेतु भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही समय-समय पर इनका फोलोअप कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्था समन्वयक विजयलक्ष्मी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

बीएलओ को दिया जाएगा प्रशिक्षण

ब्यावर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा की मतदातासूची के भाग संख्या 161 से 200 तक केलिए लगे हुए बीएलओ को 11 अक्टूबर को तथा भाग संख्या 201 से 248 के बीएलओ को 12 अक्टूबर कोे ब्यावर तहसील कार्यालय सभागार में आवश्यक सामग्री वितरण एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एसडीएम ने संबंधित बीएलओ को उक्त प्रशिक्षण में अनिवार्य रूपसे शरीक होने की हिदायत दी है।

error: Content is protected !!