अजमेर/ अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट के निर्देषानुसार उदयपुर वृत में आयोजित हो रही ग्रामीण विद्युत चौपालों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इन चौपालों में चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक एक हजार 115 समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली हैं।
उदयपुर वृत के अधीक्षण अभियंता बी.राणावत ने बताया कि उदयपुर वृत में चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक कुल 185 ग्रामीण विद्युत चौपालों का आयोजन किया गया है जिससे प्राप्त कुल एक हजार 115 षिकायतों का शत प्रतिषत निपटारा कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि चौपालों के दौरान सितम्बर माह तक ढ़ीले तारों से संबंधित 65 षिकायतंे, बिलों में सुधार संबंधी 507 षिकायतें, मीटर संबंधी 273 षिकायतें, विद्युत वितरण संबंधी 98 षिकायतंे तथा 170 अन्य षिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनका समाधान कर दिया गया हैं।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत के नगर खण्ड़ द्वितीय में 18 चौपालों में 164, जिला खण्ड प्रथम में 38 चौपालों में 300, पवस भीण्डर में 10 चौपालों में 40, जिला खण्ड द्वितीय में 75 चौपालों में 345 तथा सलूम्बर (प.व.स.) में 44 चौपालों में 266 षिकायतों का समाधान किया गया है।
33 के.वी. के 8 सब स्टेषन स्थापित
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण विद्युत निगम लि. द्वारा विद्युत आपूर्ति में गुणवत्ता सुधार लाने के लिए निगम कार्यक्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 33 के.वी. के 8 सब स्टेषन स्थापित किए गए हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि नये स्थापित सब स्टेषनों में विद्युत क्षमता 20.75 एम.वी.ए. की है, इसके स्थापित होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी गुणवत्ता की बिजली उपभोक्ताओं को मिलने लगी है। प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि 33 के.वी. के लगाये गए सब स्टेषनों में अजमेर शहर सर्किल में एक, अजमेर जिले में एक, नागौर में एक, झुंझुनूं एवं चितौड़गढ़ में 2-2 तथा राजसमंद में एक सब स्टेषन स्थापित किए गए है।
उन्हांेने बताया कि अजमेर शहर सर्किल में पायरा में स्थापित किया गया है। जबकि अजमेर जिला सर्किल में केन्द्रिय विष्वविद्यालय (किषनगढ़) में, नागौर में लालासरी (डीडवाना), झुंझुनू सर्किल के देवरोड़ (पिलानी) एवं बिजोली (सूरजगढ़), चितौड़गढ़ में पाटनिया एवं केवलपुरा में तथा राजसमंद में राज्यावास में स्थापित किए गए है।