भारत विकास परिषद अजमेर द्वारा ग्राम भांवता में आयोजित विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर में दो सौ से अधिक रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया। इस शिविर में मोतियाबिंद, हर्निया, पेट की गांठ आदि के रोगियों का चयन किया गया। उनके निशुल्क ऑपरेशन सेटेलाइट हॉस्पिटल में किए जाएंगे। शिविर में निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया तथा आवश्यक जांचें की गई। समन्वयक विभोर गर्ग ने बताया कि राजकीय भ्रमणशील चिकित्सा इकाई के सहयोग से आयोजित इस शिविर में फिजिशियन डॉ. अनिल माथुर, नेत्र रोग शिशेषज्ञ डॉ प्रदीप भार्गव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हरबंस सिंह दुआ,सर्जन डॉ विनय कपूर तथा डॉ भगतानी अपनी सेवाएं दीं।सरपंच पिंकी कंवर ने दीप प्रज्वलित कर कैम्प का उदघाटन किया। शाखा अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर सुबोध जैन, सुनील गोयल, वी के पाठक, वी के कपूर, राजेश अग्रवाल एवं निधि गर्ग उपस्थित थे।गिरिधारी सिंह,उप सरपंच गोपालसिंह, वैद्य मोहन लाल शर्मा और मुरलीधर शर्मा ने शिविर के आयोजन में सहयोग दिया।मंच संचालन सत्यनारायण कुमावत ने किया।
——-
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारत विकास परिषद का परिचय एवं स्थापना सप्ताह में किये जाने वाले प्रकल्पों की जानकारी देने के पश्चात अध्यक्ष राधे श्याम अग्रवाल ने बहुत ही बाल सुलभ शब्दों में गुरु और छात्रों के सम्बंध में सदन को कई उदाहरण देते हुए समझाया। करतल ध्वनि के बीच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भांवता की प्राचार्य पुष्पा धगैया सहित तीन अध्यापकों का श्रीफल, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट किए तथा शॉल ओढा कर वंदन किया गया। पांच छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट किये गए। धन्यवाद वरिष्ठ वैद्य मोहनलाल शर्मा ने दिया।
दिलीप पारीक
9414258895