अग्रवाल समाज की महिला सांस्कृति संध्या आयोजित

अजमेर। महाराजा श्री अग्रसेनजी की 5136वीं जयन्ती के मौके पर श्री अग्रसेन महोत्सव समिति के तत्वावधान में 10 से 17 अक्टूबर तक अग्रवाल पाठशाला सभा भवन में आयोजित समारोह की कड़ी में शुक्रवार को महिला सांस्कृतिक संध्या का आयोजन मुख्य अतिथि हेमलता मंगल के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर 8 वर्ष से 40 वर्ष तक की बालिकाओं और महिलाओं ने नृत्य, समधी समधन, प्रेम गाली, पुरानी हिरोइन बनो, भारतीय राजनीतिक महिला बनो जैसी प्रतियोगिता सहित विचित्र और फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार जीते।
इससे पूर्व गुरूवार रात आठ बजे से पूना के संदीप पंचवाटकर और उनकी टीम ने म्यूजिकल हाउजी मस्त-मस्त तम्बोला खिला कर समाज के लोगों का मनोरंजन किया। फिल्मी गानों के साथ खिलाई गई हाउजी में समाज के महिला पुरुषों ने जोश के साथ भाग लेकर इनाम जीते। कार्यक्रम में सही जवाब देने वाले 30 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन अजय गोयल, दिनेश परनामी, आनन्द गार्गिया और अमित ढ़ाणी ने किया। गुरुवार दोपहर महोत्सव के दूसरे दिन महिलाओं की विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें महिलाओं और बालिकाओं ने सुन्दर मांडना और मेहंदी रचाई और साथ ही शारीरिक क्षमता को दर्शाने वाले खेल भी खेले। इस मौके पर सीताराम गोयल, राधेश्याम अग्रवाल, गोपाल गोयल, प्रणशेखर बंसल, शंकरलाल बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, श्रीराम फतहपुरिया, दिनेश गर्ग, उमेश गर्ग सहित समाज के कई लोग मौजूद थे। महोत्सव के अन्तर्गत 13 अक्टूबर को ड्राइंग और पेन्टिंग प्रतियोगिता, इसी दिन शाम 7 बजे से अग्रसेन मेला, 14 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से बच्चों और युवाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता, इसी दिन सुबह 9 बजे से मित्तल अस्पताल में रक्तदान शिविर, रात 8 बजे से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन होगा, 15 अक्टूबर रात 8 बजे से सांस्कृतिक संध्या, 16 अक्टूबर को विशाल शोभायात्रा दोपहर 3 बजे ब्लयू केसल से प्रारम्भ होगी, 17 अक्टूबर को सामूहिक प्रसादी के साथ महोत्सव का समापन होगा।
error: Content is protected !!