लक्ष्मीनाराण मन्दिर हाथी भाटा में झूला महोत्सव षुरु

krishnaअजमेर। 29 जुलाई 2017 षनिवार। हाथी भाटा स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर में गत वर्षो की भाँती इस वर्ष भी 15 दिवसीय झूला महोत्सव धूम धाम से आरम्भ हुआ। मन्दिर कमेटी के प्रमुख श्री वासुदेव मित्तल ने बताया की झूला महोत्सव में प्रतिदिन अलग-अलग नयनाभिराम श्रृंगार कर पृष्टीभार्गीय परम्परानुसार लाड़ दुलार से ठाकुर जी को झूलाया जायेगा साथ ही हाथी भाटा मन्दिर के सेवार्थी अपनी समधुर अमृतमयी वाणी में ठाकुर जी के भजनों की प्रस्तुती देंगे। वासुदेव मित्तल ने सभी रसिक वैष्णव भक्तजनों को झूला महोत्सव में आने का आग्रह किया है। उपरोक्त उत्सव प्रतिदिन रात्री 8ः00 बजे से 10ः00 बजे तक मन्दिर प्रागण में आयोजित होगा।

(उमेष गर्ग)
मो.- 9829793705

error: Content is protected !!