अजमेर। केन्द्र सरकार की बढ़ती भ्रष्टाचार की गतिविधियों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हर आन्दोलन को दमनात्मक तरीके से कुचलने के प्रयास के विरोध में अजमेर जागरूक नागरिक रविवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंजरंगगढ़ चौराहा, विजय स्मारक पर एक दिन का धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आम नागरिक के आहत होने पर विरोध दर्ज करायेंगे। इस प्रदर्शन में केन्द्र व राज्य कर्मचारियों सहित व्यापारी, समाजसेवी, पत्रकार, वकील, विद्यार्थी और आमजन शामिल होंगे।