अजमेर 30 जुलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान के प्रभारी विवके बंसल ने कहा कि पार्टी विचारधारा के प्रति निष्ठा ही संगठन की मजबूती का मूल मंत्र है, पार्टी की संस्कृति व समृद्ध अतीत को मद्देनजर रख कार्यकर्ता भविष्य की मजबूत नींव रखें। ग्राम से जिला स्तर तक रचनात्मक व समर्पित लोगों को पार्टी से जोड़कर धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाए।
बंसल रविवार को आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस की सगंठनात्मक मजबूती के लिए मंथन और आगामी कार्य योजना के क्रियानव्यन के लिये कांग्रेस संगठन के देहात व शहर के विधानसभा के पूर्व प्रत्याषियों ब्लाॅक, अग्रीम संगठनों, विभाग, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की इन्डोर स्टेडियम के सभा भवन में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि राजस्थान कांग्रेस सशक्तिकरण अभियान के तहत कांग्रेस को प्रत्येक बूथ स्तर पर मजबूत बनाया जाएगा तथा हर वर्ग के लोगों को जोड़ा जाएगा। लगभग पांच घंटे चली इस मंथन बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किये गऐ जिला समन्वयक एवं विधानसभा समन्वयक भी मोजूद रहे।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर कांग्रेस की आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुऐ भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और उसकी जमकर आलोचना की। उन्होने कहा कि भाजपा ने गत दो वर्षों में जनता का विष्वास खोया है। भाजपा के राज में संवैधानिक मूल्यों का हनन होने के साथ ही लोकतांत्रिक मर्यादाओं का भी उल्लंघन हुआ है। भाजपा के जनप्रतिनिधि अपनी संवैधानिक शपथ को भंग कर अपराधियों की भाषा बोल रहे हैं और भाजपा संगठन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर अपनी मौन स्वीकृति दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम सब कांग्रेसजनों का दायित्व है कि देशहित में बिना किसी भेदभाव के कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देषानुसार धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को बनाये रखने के लिए संघर्ष करें क्योंकि देश की सम्प्रभुता से बढकर कुछ नहीं है। संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता का हनन कर भाजपा अपने राजनैतिक हितों को साध रही है।
बैठक मे जिला समनव्यक एवं विधायक गोविंद डोटासरा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 15-15 कार्यकर्ताओं की एक कमेटी बनाई जाए जिसमें सभी वर्गों को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर जोर दिया जाकर विपक्षियों के उकसावे से सावधान रहने की भी नसीहत कार्यकर्ताओं को दी। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के विभाग प्रकोष्ठ व अग्रीम संगठन निष्क्रीयता को तर्क करके सात दिवर के अन्दर अपनी कार्यकारिणी का गठन करके विधानसभा कोडिनेटर को उसकी सूची सौंपे।
जिला समनव्यक कैलाष मीणा ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति व अतीत समृद्ध रहा है। कार्यकर्ता इसी को ध्यान में रखकर भविष्य की कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने रचनात्मक व समर्पित कार्यकर्ताओं को खास तरजीह देने और बूथ स्तर से अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस से जोड़कर संगठन की मजबूती का आह्वान किया।
प्रदेष कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य सचेतक डा. रघू शर्मा ने कहा कि भारत को कांग्रेस-मुक्त बनाने के भाजपा का सपना चकनाचूर करने का समय आ गया है राजस्थान से इसकी शुरूआत होगी मगर यह तभी सम्भव हो पाऐगा जब पूरी सक्रियता से बूथों की संरचना की जाऐ। उन्होने कहा कि विरोधी दल हर चुनाव जीतने की जैसी तैयारी कर रहा है कांग्रेस को यह तैयारी 2013 के चुनाव की हार के बाद कर देनी चाहिये थी। उन्होने कहा अभी समय रहते काम करने की जरूरत है वर्ना को ज्यादा नुकसान हो सकता है।
मंथन बैठक को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, विधानसभा समनव्यक पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, शरीफ मोहम्मद, त्रिलोक पूरबिया, महावीर जींगर, शारदा सदा ने भी सम्बोधित किया। संचालन शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने किया। बैठक में विधायक रामनारायण गुर्जर, कांग्रेस पूर्व प्रत्याषीयों में ललित भाटी, गोपाल बाहेती, डा. राजकुमार जयपाल, नसीम अख्तर, नाथुराम सिनोदिया, हाजी कययू खान, हेमंत भाटी कमल बाकोलिया सहित शहर देहात सभी ब्लाॅक अध्यक्ष, अग्रीम संगठनों एवं प्रकोष्ठों,विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
