सड़क दुर्घटना में छात्र की मृत्यु

अजमेर। शनिवार को डेमोंस्ट्रेशन स्कूल की कक्षा 12 में पढऩे वाला छात्र धीरेन्द्र सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसके साथी छात्र अंकित को मामूली चोंटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुटट्ी दे दी गई।
दरअसल शनिवार को कलक्ट्रेट से अजमेर क्लब चौराहे की ओर जा रहे सवारियों से भरे मिनीडोर टैम्पो ने आगे बाइक पर चल रहे दोनों छात्रों को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धीरेन्द्र बाइक से दस फीट ऊपर उछला और डिवाइडर से टकरा गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। वहीं टैम्पो चालक मौके से फरार हो गया। धीरेन्द्र नौ नम्बर पैट्रोल पम्प के पास का रहने वाला है, जबकि अंकित सुर्यनगर धोलाभाटा का निवासी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने टैम्पो को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
error: Content is protected !!