जवाजा में समीक्षा बैठक गुरूवार 3 अगस्त 2017 को

beawar-samacharब्यावर, 31 जुलाई। जवाजा पंचायत समिति जवाजा सभागार में गुरूवार 3 अगस्त को प्रातः 10 से ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई एवं विभागीय समीक्षा बैठक भी उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार क्षेत्राधीन संबंधित विभागीय अधिकारीगण जनसुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे। –00–
मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत
2 से 4 अगस्त तक नगर परिषद ब्यावर में लगेगा शिविर
ब्यावर, 31 जुलाई। मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत 2 से 4 अगस्त तक नगर परिषद में समस्त वार्ड हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त के अनुसार शिविर में कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन एवं पट्टे सिवायचक भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन व पट्टे भवन निर्माण स्वीकृति, स्टेट ग्राण्ट एक्ट के तहत पट्टे, भूखण्ड़ो का उप-विभाजन व पुर्नगठन, नाम हस्तान्तरण, बकाया लीज जमा कराने सहित कई कार्यों को सरलीकृत प्रक्रिया में निस्तारित किया जाएगा।–00–
क्षार सूत्रा अन्तरंग शल्य चिकित्सा शिविर लगेंगे
ब्यावर, 31 जुलाई। लायंस क्लब ब्यावर सिटी द्वारा आयुर्वेद विभाग की ओर से दस दिवसीय आयुर्वेद क्षार सूत्रा अन्तरंग शल्य चिकित्सा शिविर 10 से 19 अगस्त 2017 तक चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सा में आयोजित होगा।
शिविर प्रभारी डॉ. रमाशंकर पचौरी ने बताया कि शिविर में अर्श(मस्सा), भगन्दर (नासूर) एवं अन्य गुदा रोगों की क्षार सूत्रा चिकित्सा उनकी टीम द्वारा की जायेगी। साथ ही शिविर में आने वाले रोगियों के भोजन, आवास, औषधियां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी एवं लायंस क्लब सिटी द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक रोगियों से लाभ उठाने की अपील की है।–00–

error: Content is protected !!