अजमेर उत्तर में भाजपा ने बीएलए का रखा प्रशिक्षण सत्र

अजमेर। अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं – बीएलए का प्रशिक्षण सत्र स्थानीय दिव्यदीप समारोह स्थल पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
भाजपा के बीएलए प्रभारी एवं शहर जिला उपाध्यक्ष जयकिशन पारवानी ने उपस्थित बीएलए एवं कार्यकर्तााओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने व संशोधन हेतु आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्हें इस सम्बंध में निर्वाचन विभाग के फार्म संख्या 6, 7, 8 आदि की पूर्तियों तथा दावें प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी।
क्षेत्रीय विधायक वासुदेव देवनानी ने बीएलए के उत्तरदायित्व व कर्त्तव्यों के बारे में समझाते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें अपने बूथ से सम्बंधित क्षेत्र में रहने वाले समस्त नागरिकों से घर-घर जाकर सम्पर्क करते हुए निर्वाचन नामावली में नाम जुड़ने से वंचित रहे मतदाताओं के नाम जुड़वाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बीएलए से इस बात का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया कि क्षेत्र में ऐसे किसी युवक-युवती का नाम जुड़ने से नहीं रहना चाहिए जिसकी आयु 18 वर्ष की हो गयी है साथ ही इस प्रक्रिया में निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित फार्म को सावधानीपूर्वक पूर्णरूप से भरवाये जाने की अपील की जिससे उनका फार्म निरस्त ना हो तथा नाम जुड़ने से ना रह जाऐं।
भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष रासा सिहं रावत ने विषय को आगे बढ़ाते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी वर्ष में होने वाले विधान सभा व लोक सभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें हनुमान बनकर काम करने की सींख देते हुए प्रदेश एवं केन्द्र से कांग्रेस को उखाड़ फैंकने का आव्हान किया ।
भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक भगवती प्रसाद सारास्वत ने कार्यक्रम में सक्रिय सदस्यता के बारे में जानकारी दी। अंत में शहर जिला महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने आगामी 21, 28 अक्टूबर एवं 4 नवम्बर को आयोजित होने वाली वार्ड सभाओं में बूथ स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में नाम जुड़वाने के लिए बीएलए को प्रेरित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन भाजपा के पृथ्वीराज मंडल अध्यक्ष रमेश सोनी व बजरंग मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के शहर जिला उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, सीताराम शर्मा व सुलोचना शुक्ला, कंवलप्रकाश किशनानी, भाजपा बजरंग मंडल व पृथ्वीराज मंडल के पदाधिकारी जेके शर्मा, राजकुमार ललवानी, पुष्पेन्द्र गौड, महेश शर्मा, चन्द्रप्रकाश बंसल, कैलाश सोनी, वासुदेव कुन्दनानी, योगेश शर्मा अशोक शर्मा, सुशीला उदावत, भारती श्रीवास्तव, गंगाराम सैनी, दीपक शर्मा, हरि प्रजापति, प्रकाश चौरसिया, कल्पना कॉसवा, जितेन्द्र चौहान, दीपेन्द्र लालवानी, दयालराम सवासिया, संतोष मेघवंशी, राजेन्द्र राठौड़, कुन्दनसिंह, महेन्द्र जादम आदि तथा अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के समस्त बीएलए उपस्थित थे।

error: Content is protected !!