अजमेर। अजमेर के सांसद और केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट कांग्रेस में जान फूंकने के लिए 16 अक्टूबर को नौ नम्बर पेट्रोल पम्प के पास टोरेन्टो पैलेस में जिला कांग्रेस पदाधिकारियों, अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं और पार्षदों की बैठक लेंगे। ये पहली बार है जब पायलट सांसद बनने के बाद पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आ रहे हैं। इससे पहले पायलट सिर्फ उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए ही अजमेर आते रहे हैं। उस दौरान किसी भी पार्टी पदाधिकारी या नेता से उनका संवाद या मुलाकात करना सम्भव नहीं हो पाता था। पायलट की इस यात्रा को लेकर कांग्रेसजन में खासा उत्साह है।