अजमेर। पुष्कर से अजमेर आ रही लो फ्लोर बस आरजे 01-1441 में नौसर घाटी में अचानक आग लग गयी। चालक रामसिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोककर आग बुझाने का प्रयास किया। इस काम में राहगीर और बस के यात्री भी शामिल हो गये और तत्काल आग पर काबू पाकर बड़े हादसे को टाल दिया गया। दरअसल स्टेरिंग के नीचे शॅाट सर्किट होने से आग लगी थी।
