गीत मल्हार मैं गाऊंगी मेरे आए सांवरिया..

बांकेबिहारी मंदिर में मनाया झूला महोत्सव
Bihariji_1ब्यावर, 3 अगस्त। पवित्रा एकादशी के मौके पर गुरुवार को सूरजपोल गेट बाहर स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में सावन झूला महोत्सव मनाया गया। इसमें हरिनाम संकीर्तन मंडल की ओर से सावन व हिंडोला भजनों के साथ कीर्तन किया गया।
हीरालाल जगन्नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गायक विजय तंवर ने आयो प्यारो सावन मास गजानंद पधारो.. भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद तंवर ने रिमझिम बरस रही है बदरिया कान्हा भीगी जाऊं रे.., झूले राधेजी के संग नंदलाल सखियां.., अजय सोलंकी ने उमड़ घुमड़ कर काली घटा स्वागत में शोर मचाती है.., चतुर्भुज साहू ने सावन को म्हने लहरियो मंगा दे रसिया.., हिमांशु चौहान ने बड़ी देर भाई नंदलाला.., सुगना तंवर ने गीत मल्हार मैं गाऊंगी मेरे आए सांवरिया.., शोभा चोटिया ने मैं तो दर्शन करबा आया श्याम.., बालकिशन मित्तल ने राधेजी झूलन ने चालो.., सुरेश शर्मा ने झूला झूले कान्हा नन्द भवन में.., तेजनारायण व्यास ने आनंद के झूले में झूले राधा और बनवारी.. भजन की संगीतमय प्रस्तुति दी। पंडित शिवरत्न दाधीच राधा-रासबिहारी का मनमोहक झूला सजाया। कार्यक्रम में रामराज गर्ग, महेंद्र सलेमाबादी, सुमित सारस्वत, विष्णुप्रकाश चोटिया, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला, गोपाल चतुर्वेदी, सुरेश रायपुरिया, नटवर अरोड़ा, जसवंत चावड़ा, अनिल शर्मा, नरेश झंवर, कौशल्या फतेहपुरिया, अर्चना बेरीवाला, रेखा बाहेती, कंचन तंवर, मीनू शर्मा, साधना सारस्वत, संगीता द्विवेदी, वीणा झंवर सहित कई भक्तों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!