महाराजा दाहरसेन जयंती पर होगें पांच दिवसीय आयोजन

05082017अजमेर 5 अगस्त। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति की बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स पर सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्र रक्षा में बलिदान हुये सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन की जयन्ती पर पांच दिवसीय समारोह का आयोजन 21 से 25 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग और भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से आयोजित किये जायेगें।
पांच दिवसीय कार्यक्रम में रंगभरो प्रतियोगिता 21 अगस्त सोमवार को प्रातः 9 बजे से राजकीय माईनिया इस्लामिया उ.मा. विद्यालय स्टेशन रोड़ में, देशभक्ति एकल गान और ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता 22 अगस्त मंगलवार को प्रातः 9 बजे से संत कवंरराम उच्च माध्यमिक विद्यालय आशागंज रोड पर आयोजित होगी। इन दोनो प्रतियोगिताओं में 2-2 वर्ग रखे गये हैं पहला कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 तथा दूसरा वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी सम्मिलित होगें। 23 व 24 अगस्त को बॉस्केटबाल प्रतियोगिता, 24 अगस्त को जयंति की पूर्व संध्या पर सांय 6 बजे महाराजा दाहरसेन स्मारक पर दीपदान, 25 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम में हिंगलाज माता पूजा अर्चना, विजेताओं का सम्मान और पर्यटन विभाग द्वारा देशभक्ति आाधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
बैठक में कवंलप्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहन तुलस्यिाणी, घनश्याम भग्त, प्रकाश जेठरा, लक्षमणदास, रमेश मेंघाणी, खेमचंद नारवाणी, नानकराम जयसिंघाणी, भागचंद दौलताणी सहित समिति के कार्यकर्ताओं ने विचार प्रकट किये।

समन्वयक,
9413135031

error: Content is protected !!