हृदय रोग व मूत्र रोग विशेषज्ञ 9 अगस्त को मकराना में

मित्तल हाॅस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ विवेक माथुर व मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ कुलदीप शर्मा देंगे परामर्श
mittal hospitalअजमेर 8 अगस्त। मित्तल हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अजमेर के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ विवेक माथुर एवं पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ कुलदीप शर्मा 9 अगस्त को मकराना में अपनी परामर्श सेवाएं प्रदान करेंगे। डाॅ विवेक माथुर लगनशाह मेमोरियल हाॅस्पिटल में तथा डाॅ कुलदीप शर्मा डाॅ अरविंद मेमोरियल जिलोवा हाॅस्पिटल में दोपहर 12 से 2 बजे तक उपलब्ध होंगे।
हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ विवेक माथुर के अनुसार उच्च रक्तचाप, हृदयघात (हार्ट अटैक), वाल्व की बीमारी, बच्चों में जन्मजात हृदयरोग, दिल में छेद, हाथ व पैरों में खून की नसों की बीमारी तथा सभी प्रकार के हृदय रोगों से पीड़ित उनसे परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
यूरोलोजिस्ट डाॅ कुलदीप ने बताया कि गुर्दा, पेशाब की थैली एवं नली की पथरी, प्रोस्टेट की समस्या, पेशाब की धार की कमजोरी, नली में रुकावट, खून , जलन व बार-बार पेशाब आना, स्त्रियों में खांसी व छींक के साथ पेशाब का रिसाव, बच्चों में मूत्र संबंधित सभी समस्याएं आदि से पीड़ित उनसे परामर्श लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि अजमेर संभाग का एक मात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त मित्तल हाॅस्पिटल अपनी विजीटिंग सेवाओं के तहत मकराना व नागौर क्षेत्रवासियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में एक ही छत के नीचे सभी सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं हृदय रोग, बे्रन व स्पाइन रोग, कैंसर रोग, गुर्दा रोग, पथरी ,प्रौस्टेट व मूत्र रोग उपलब्ध हैं। हाॅस्पिटल में हृदय की एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी , वाल्व रिप्लेसमेंट, आदि सभी हृदय रोगों का उपचार उपलब्ध है। वहीं हाॅस्पिटल में दूरबीन के द्वारा पथरी व प्रौस्टेट के आॅपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। मित्तल हाॅस्पिटल भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निर्धन व वंचित वर्ग को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान कर रहा है।

error: Content is protected !!