संस्कृति द स्कूल के षूटर्स छाये

Untitledअजमेर 8 अगस्त चौथे जिला राइफल षूटिंग चैम्पियनषिप जो कि दिनांक 4 अगस्त से 6 अगस्त तक करनी शूटिंग पर आयोजित की गई में संस्कृति द स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल हासिल किये 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर वूमन में स्कूल की यास्मीन खान व ममता त्यागी ने क्रमषः गोल्ड एंव सिल्वर मेडल जीते । 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ वूमन में अनन्या कूरी ने ब्रोन्ज मेडल हासिल किया वही 10 मीटर हैण्डीकैपड मेन में यविष्ठ चोपडा ब्रोन्ज मेडल प्राप्त किया , जूनियर मेन में उत्कर्ष कुमावत ने सिल्वर , चैम्प में ध्रुव गखर ने सिल्वर व शाक्स्य जेठानी ने गोल्ड षिवांस कोटिया ने सिल्वर मेडल जीतकर अपना लोहा मनवाया । वर्तमान में संस्कृति द स्कूल में 10 मीटर राइफल शूटिंग रेंज कार्यरत है जबकि शीघ्र ही 25 एंव 50 मीटर शूटिंग रेंज भी प्रारम्भ की जानी प्रस्तावित है।

error: Content is protected !!