राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. जाट का निधन

sanwar lal jat 8राजस्थान के दिग्गज जाट नेता सांवरलाल जाट का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे 62 साल के थे। जाट ने आज सुबह छह बजे के करीब अंतिम सांस ली। वे नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती थे। यहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। इससे पहले कई दिनों तक उनका उपचार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहा।
राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष और अजमेर सांसद सांवरलाल जाट की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा गया था। एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने उनका स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर उनकी हालत को स्थिर लेकिन गंभीर बताया था। उस समय जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जाट का डायलेसिस किया गया था जिसके बाद उनको मशीनों के जरिए खाना भी दिया गया। जाट के कोमा की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ था। उनके स्वास्थ्य मापदंड सामान्य होने के बावजूद वे कोमा और बेहोशी की स्थिति से बाहर नहीं आ पा रहे थे। इस बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर सीएम खुद लगातार डॉक्टरों के संपर्क में रहीं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेतकाग्रेस के सचिव पायलट सहित कई वरिष्ठ राजनेताओं का उनकी कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचने का सिलसिला लगा रहा था। गौरतलब है कि राजस्थान में अमित शाह के दौरे के दौरान भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में सांवरलाल जाट को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। अजमेर जिले के गोपालपुरा गांव में सांवरलाल जाट का जन्म 1955 को हुआ था। वे अजमेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद थे। वे केंद्र में मंत्री भी रहे। उन्होंने सोलहवीं लोकसभा का चुनाव अजमेर से जीता। जाट ने वाणिज्य में स्नातकोत्तर करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक का कार्य किया। वो 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं और 12वीं राजस्थान विधानसभा के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से सदस्य रहे। वो 1993, 2003 और 2013 में राजस्थान सरकार में मंत्री बने।
राजस्थान की 14वीं विधानसभा में जाट नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से चुने गये और 20 दिसम्बर 2013 को उन्होंने केंद्रीय मंत्री की शपथ ग्रहण की।
प्रो सावरलाल जाट के निधन से पुरे प्रदेश में शोक की लहर दौड पडी है अजमेर जिले की जनता मायूस है की अजमेर का भागीरथी उन्हें छोड कर चला गया
विजय पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519
दिल्ली से

error: Content is protected !!