पायलट का कांग्रेसियों ने आभार जताया

सियालदाह एक्सप्रेस का झारखंड के पारसनाथ स्टेषन पर ठहराव किए जाने पर
षहर कांग्रेस के महामंत्री सुकेष कांकरिया, कांग्रेसी नेता सुदर्षन जैन,
ब्लॉक अध्यक्ष विजय जैन, एफसीआई के सदस्य मुकेष पोखरना, संदीप बुरड,
विकास जैन, संजय भडक्तया, अभिषेक जैन आदि कांग्रेसियों ने केंद्रीय
सूचना एवं प्रौद्योगिकी सूचना राज्य मंत्र सचिन पायलट का फैक्स भेजकर आभार
जताया है। कांकरिया ने बताया कि इस सुविधा से अजमेर से सम्मेद षिखर
यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे के अफसरों से
लंबे समय से इस मांग को लेकर ज्ञापन दिए गए। मगर यह सुविधा जैन समाज को
नहीं मिल सकी। मगर पायलट ने यह ठहराव सुनिष्चित करवाकर जैन समाज को बडी
राहत दी है।

error: Content is protected !!