राजगढ भैरवधाम पर रविवारीय मेले में उमड़े 35 हजार श्रद्धालु

02राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारीय मेले में प्रातःकाल गुरूदेव श्री चम्पालाल महाराज ने चक्की वाले मुख्य मंदिर पर बाबा भैरव की पूजा अर्चना कर मुख्य मंदिर पर बाबा भैरव, माँ कालिका एवं सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण-स्तम्भ की पूजा-अर्चना की। भैरवधाम के प्रवक्ता अविनाष सेन ने बताया कि राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में तथा गुरूदेव श्री चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ ली। धाम पर चल रहे नषामुक्ति महाअभियान में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज की प्रेरणा व आषीर्वाद से किसी भी प्रकार के नषे को अपने जीवन मे दुबारा नही करने का संकल्प लिया। रविवारीय मेले में आए हुए देष-प्रदेष से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मनोकामनापूर्ण-स्तम्भ की परिक्रमा कर बाबा भैरवनाथ से आषीर्वाद प्राप्त किया तथा विषेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। रविवारीय मेले में आए हुए श्रद्धालुओं को विषेष चमत्कारी चिमटी का वितरण किया गया। रविवार को मेले में भीड़ का आलम यह था कि श्रद्धालुओ की संख्या 35 हजार के आकड़े को भी पार कर गई ।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से गूँजा राजगढ़ धाम
35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया बेटी बचाने का संकल्प
श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में राजगढ़ भैरवधाम पर गुरूदेव चम्पालाल महाराज द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का जो महाअभियान चलाया जा रहा है उसके अर्न्तगत रविवारीय मेले में 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओ ने कन्या भ्रूण हत्या नही करने के साथ-साथ बेटी बचाने व बेटी पढ़ाने का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारों से राजगढ़ मसाणिया भेरवधाम गूँज उठा।
हजारों श्रद्धालुओं ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवारीय मेले के अवसर पर भैरवधाम पर आए हजारों श्रद्धालुओं में से धाम पर चल रहे नषामुक्ति महाअभियान में लगभग 1500 श्रद्धालुओ ने गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज की प्रेरणा व आषीर्वाद से बीड़ी-सिगरेट, गुटका, ड़ोड़ा पोस्त, अफीम, चरस, गांजा, षराब, चोरी व अपराध को अपने जीवन मे दुबारा नही करने का संकल्प लिया। महिलाओ ने भी नषा त्यागने के लिये बढ चढ कर संकल्प लिया। धाम पर हजारांे श्रद्वालुओं के साथ व्यवस्थापक ओमप्रकाष सैन, अविनाष सैन, राहुल सैन, आषीष चौधरी, बी.एल. गोदारा, प्रकाष रांका, पदमचन्द जैन, दिनेष सैन, राहुल चाहर, सुनिल चौहान, टी.एस राणावत, सुरेष खण्ड़ेलवाल, अर्जुन लाल, मनोज मेहरा, नीरज सिंहल, रामप्रसाद जाग्रत, राहुल सैन प्रीतमपुरी वाले, सुनिल रांका आदि व्यवस्थाओ को सम्भलने के लिये मोजूद थै।
भैरवधाम पर सासंद प्रो. सांवरलाल जाट व वरिष्ठ कार्यकर्ता को दी श्रद्धाजंली
राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री, राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सासंद प्रो. सांवरलाल जाट तथा भैरवधाम के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता व बाबा के परम भक्त कन्हैयालाल रांका के आकस्मिक निधन पर श्रद्धाजंली सभा में मौन रखकर श्रद्धाजंली अर्पित की गई। प्रवक्ता अविनाष सेन ने बताया कि प्रो. सांवरलाल जाट व कन्हैयालाल रांका पिछले कई वर्षों से राजगढ़ भैरवधाम पर पूरी निष्ठा, सच्ची भावना से भैरव भक्त के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर से सम्पूर्ण भैरवधाम स्तब्ध रह गया। उनकी गुरूभक्ति, श्रद्धा, एकनिष्ठता, सरल स्वभाव लाखों श्रद्धालुओं व भक्तों के लिए प्रेरणास्त्रोत थे। उनकी कमी किसी भी तरह पूरी नहीं की जा सकती। शोक-सभा में दिवगंत आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए माँ कालिका व बाबा भैरव से मौन प्रार्थना कर शांति पाठ किया गया।

अविनाष सेन प्रवक्ता

error: Content is protected !!