राष्ट्र की अखण्डता एवं एकता बनाए रखें-प्रबंध निदेशक

36 डिस्काॅम कर्मी सम्मानित
15th Aug 2017-1अजमेर, 16 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने स्वतंत्राता दिवस के अवसर पर डिस्काॅम मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया तथा उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए 36 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया।
डिस्काॅम मुख्यालय पर आयोजित समारोह में प्रबंध निदेशक ने अपने उद्बोधन में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपने कार्याें से देश एवं समाज के विकास में भागीदार बनें। साथ ही देश को आजादी दिलाने में जिन वीर सपूतों ने बलिदान दिया उन्हें इस अवसर पर नमन किया। उनके द्वारा किए गए त्याग व बलिदान की तरह सभी देश वासियों को हमेशा राष्ट्र की अखण्ड़ता व एकता बनाए रखने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की उदय योजना के अनुरूप राजस्थान सरकार का हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए डिस्काॅम में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण जिम्मेदारी, मेहनत, लगन व कर्तव्य के साथ कार्य करें। साथ ही अजमेर डिस्काॅम को तीनों डिस्काॅम्स में अग्रणी लाने के लिए प्रयत्नरत रहें।
इस मौके पर प्रबंध निदेशक ने अजमेर डिस्काॅम में जिन अधिकारियों/कर्मचारियांे ने विद्युत छीजत में कमी, राजस्व बढाने, सतर्कता जांच में बढोतरी करने, ट्रांसफार्मर जलने में कमी लाने एवं अन्य उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियांे में अधिशाषी अभियंता (पवस) ब्यावर श्री दिनेश सिंह, अधिशाषी अभियंता (पवस) कुचामन श्री अशोक कुमार चैधरी, अधिशाषी अभियंता (पवस) डीडवाना श्री राम बिनैय सिंह, अधीक्षण अभियंता (एमएम) अजमेर के कार्यालय से सहायक अभियंता श्री महेन्द्र मीणा, सहायक अभियंता (पवस) अजीतगढ श्री मो. नासिर मंसूरी, सहायक अभियंता (पवस↕) लोसल श्री शंकर लाल सैनी, सहायक अभियंता (पीएच-प्रथम) श्रीमती सपना जैन, सहायक अभियंता (पवस) नसीराबाद कार्यालय से तकनीकी सहायक फीडर इंचार्ज श्री शिवराज सिंह, अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर कार्यालय से फीडर मैनेजर श्रीमती वृंदा द्विवेदी, मुख्य अभियंता (अजमेर संभाग) अजमेर कार्यालय से वरिष्ठ लिपिक श्री राम मंघानी, अधीक्षण अभियंता (अशवृ) अजमेर कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक श्री मुरली चंदनानी, सहायक अभियंता (पवस) सराधना कार्यालय से तकनीकी सहायक श्री शिवराज गुर्जर, अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर कार्यालय से सहायक लेखाधिकारी-प्रथम श्री दिनेश टेलर, सहायक अभियंता (पवस) मूण्डवा कार्यालय से वरिष्ठ लिपिक श्री महेश चरण शर्मा, सहायक अभियंता (पवस) कुराबड कार्यालय से सहायक राजस्व अधिकारी श्री कल्पेश दवे, कार्मिक अधिकारी (पवस) उदयपुर कार्यालय से वाणिज्य सहायक प्रथम श्री रोहित पहाड, सहायक अभियंता (पवस) केलवाडा कार्यालय के तकनीकी सहायक श्री शत्राुघन भाई खराडी, सहायक अभियंता (पवस) भदेसर से कनिष्ठ अभियंता श्री राधेश्याम गडारी, सहायक अभियंता (पवस) निम्बाहेडा कार्यालय के सहायक प्रथम श्री पूना स्वामी, सहायक अभियंता (ग्रामीण) बांसवाड़ा कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता श्री प्रदीप जैन, अधीक्षण अभियंता (पवस) प्रतापगढ़ के सहायक प्रथम श्री विष्णु सिंह राजपूत, अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक श्री शिव भगवान माथुर, सहायक अभियंता (एमएसटी) बांसवाडा कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता श्री कमल किशोर पाण्ड्या, अधीक्षण अभियंता (आई.टी.) अजमेर कार्यालय के तकनीकी सहायक श्री अनिल कुमार, ऊर्जा राज्य मंत्राी कार्यालय से कनिष्ठ अभियंता श्री राजकुमार सिंह जादौन, ऊर्जा राज्य मंत्राी कार्यालय जयपुर से डाटा एंट्री आॅपरेटर श्री उल्लास व्यास, ऊर्जा राज्य मंत्राी कार्यालय जयपुर से तकनीकी सहायक श्री चन्द्रभान मीणा, सहायक नियंत्राक (स्टोर) चित्तौडगढ़ कार्यालय से कनिष्ठ अभियंता श्रीमती निकीता बंसल, मुख्य लेखाधिकारी (ए एण्ड आर) अजमेर के कार्यालय से सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय श्री श्रवण तोलानी, सहायक सचिव (पेंशन) अजमेर कार्यालय सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय श्रीमती प्रमीला जनोटिया, सचिव (प्रशासन) अजमेर कार्यालय से वाणिज्य सहायक -प्रथम श्री अमित जोशी, सहायक अभियंता (सतर्कता-ग्रामीण) झंुझुनूं कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक श्री आर.पी. बारबर, अधीक्षण अभियंता (योजना) अजमेर कार्यालय से वाणिज्य सहायक प्रथम श्री कंवलजीत जाटव, अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं कार्यालय से फीडर मैनेजर श्री विजयपाल जांगीड, सहायक अभियंता (पवस) नावा कार्यालय से कनिष्ठ अभियंता श्री यशवेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता (पवस) सराधना कार्यालय से सहायक राजस्व अधिकारी श्रीमती माया बच्चानी शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता (एमएम) श्री प्रशांत कुमार पंवार ने किया।
इस मौके पर निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, संभागीय मुख्य अभियंता श्री एम. बी. पालीवाल (अजमेर जोन), अति. मुख्य अभियंता श्री एच. एस. मीणा (वाणिज्य), श्री एन. एस. निर्वाण (एमएम), मुख्य लेखाधिकारी श्री एम.के. जैन (ईटीबी), श्री बी. एल. शर्मा(एटीबी), अति. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री मुकेश सांखला, उपनिदेशक (कार्मिक) श्री आर. के. अरोड़ा, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मासहित समस्त अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!