घट स्थापना के साथ शुरू हुए शारदीय नवरात्र

अजमेर। मंगलवार सुबह 6 बज कर 45 मिनट से 10 बज कर 31 मिनट तक चर लाभ अमृत चौघडिया में और 9 बज कर 21 मिनट से 1 बज कर 38 मिनट तक अभिजित मुहुर्त में मां दुर्गा की प्रथम शक्ति शैल पुत्री की पुजा अर्चना की गई। शहर के सभी मंदिरों और घरों में घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा प्रारंभ हो गये। इस बार चतुर्थ तिथि क्षय होने से आठ दिनों के नवरात्र ही पूजे जाएंगे। वहीं नवरात्रा महोत्सव को लेकर बजरंग गढ़ चौराहा स्थित जय अम्बे मंदिर, रामगंज स्थित दुर्गा महाकाली मंदिर, फॉयसागर रोड स्थित चामुंडा माता मंदिर सहित घरों में विधि विधान के साथ घट स्थापना की गयी। जहां आठ दिनों तक माता की भक्ति अराधना के विभिन्न कार्यक्रम आयेाजित किये जाएंगे।
शारदीय नवरात्रा के पहले दिन मां दुर्गा की प्रथम शक्ति स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी। मां के भक्तों ने सुबह से ही घरों में घट स्थापना कर मंदिरों में जा कर मां शैल पुत्री की आराधना की। बहुत से श्रद्धालु भक्तों ने व्रत उपवास रखे तो कई भक्तों ने आठ दिनों के उपवास लेकर मां की भक्ति की। अनेक स्थानों पर गरबे डांडिया रास के आयेाजन किये जा रहे हैं। मंगलवार को पहले नवरात्रे के दौरान गरबा स्थलों पर मां अम्बे की प्रतिमा स्थपित की गई। जहां शाम 7 बजे से मां दुर्गा की महाआरती कर गरबा रास का शुभारंभ हुआ।
रामगंज गोविन्द नगर दुर्गा महाकाली मन्दिर में नवरात्र महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार सुबह कावड़ यात्रा पुष्कर से अजमेर पहुंची और ध्वजारोहण कर 54वें नवरात्री महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों महिलाओं ने सर पर कलश धारण कर गाजे बाजों के साथ निकली शोभायात्रा में भाग लेकर धर्मलाभ कमाया। पंडित ऋजुनारायण दुर्गापाठी के आचार्यत्व में भक्तों ने मां दुर्गा की पूर्जा अर्चना कर उपवास रखे। यहां प्रतिदिन शाम सात बजे से गरबा रास का आयोजन भी किया जाएगा।
स्वामी कॉम्पलैक्स में बने माता मंदिर पर स्वामी समूह द्वारा मां दुर्गा की घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रों का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्वामी समूह द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्वामी कॉम्पलैक्स के बाहर मां भगवती का विशाल जागरण रखा गया। जागरण में अलीगढ़ के विख्यात भजन गायक, विमल दीक्षित पागल और अजमेर के विमल गर्ग सहित जयपुर की निजाम एंड पार्टी के कलाकारों ने मां भगवती का गुनगान किया।
नवरात्र की एकम को बजरंगढ़ चौराहा स्थित जय अम्बे मंदिर पर मां अम्बे का नयनाभिराम श्रंगार कर मंदिर को भव्य रोशनियों से सजाया गया। यहां मंगलवार को जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट के द्वारा मां अम्बे की घट स्थापना की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक राजेश टंडन, करण सिंह, संदीप गौड़, शैलेन्द्र नाथ, सुनील पारीख सहीत हजारों भक्तों ने दोपहर को हुई स्थापना आरती में भाग लेकर धर्म लाभ कमाया। यहां आठ दिन तक सुबह व शाम मां अम्बे की भव्य आरती के आयोजन होंगे।
राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरवधाम पर शारदीय नवरात्र की एकम को धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने मां दुर्गा और भैरव की अराधना की। बाबा ने मनोकामना स्तम्भ, भैरव मंदिर सहित मां काली की विधिवत पूजा अर्चना कर मां दुर्गा का आव्हान किया। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष आर एल मीणा ने बाबा से आशीर्वाद लिया।
नवरात्र स्थापना के साथ मंगलवार को शहर में अनेक मन्दिरों से शोभा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें मां काली का अखाड़ा अपने हैरत अंगेज करतब दिखाता चल रहा था। लक्ष्मण चौक जादूगर में मां दुर्गा की स्थापना कर अलवर गेट पतवारी से शोभा यात्रा शुरू हुई जो अलवर गेट होते हुए लक्ष्मण चौक पहुंची।
error: Content is protected !!