संधु ने लिया पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा

पुष्कर। प्रमुख शासन सचिव नगरीय एवं स्वायत शासन विभाग जी एस सन्धु ने मगंलवार को पुष्कर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना करने के बाद जगतपिता ब्रह्मा से आशीर्वाद लिया। राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के अन्तर्गत चल रहे अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए उन्होंने अतिरिक्त बजट मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया। पुष्कर मेले के लिये स्थाई बजट आवंटित करने के बारे में उन्होंने कहा कि आगामी 25 अक्टूबर को जयपुर में मुख्य सचिव की सदारत में एक बैठक आयोजित कि जायेगी, जिसमें इस विषय पर विचार किया जायेगा। उन्होंने पुष्कर मेले के लिये आंवटित विस्तार क्षेत्र का मुआयना कर निर्देश दिये कि जल्द ही वहां पर सभी सुविधायें मुहैया करायी जायें। सावित्री तलहटी के पास निकलने वाली लिंक रोड के काम को जल्द ही शुरू करने के निर्देश भी संधु ने दिये। अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान उन्होने नये मेला क्षेत्र, प्रस्तावित लिंक रोड, फीडर क्षेत्र, हाई लेवल ब्रिज और पुष्कर के घाटों पर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सरोवर के घटते जल स्तर पर चिन्ता जाहिर करते हुऐ इसकी जांच का आश्वासन भी दिया। इस दौरान राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना की निगरानी समिति के सदस्य गोविन्द पाराशर, संजय जोशी और अरूण पाराशर ने पुष्कर से जुड़ी कई समस्याओं से संधु को अवगत कराया। संधु की यात्रा के दौरान जिला कलेक्टर वैभव गालरिया सहित यूआईटी के कई अधिकारी मौजूद रहे।

संधु ने कार्यों की समीक्षा की
अजमेर। स्वायत शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव जी.एस. संधु ने अजमेर-पुष्कर में चल रहे जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन व राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के कार्यों का निरीक्षण करने के पश्चात समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि बकाया कार्यों को रफ्तार बढ़ाकर पूरा करायें और इनकी लगातार मोनेटेरिंग भी करें।
संधु ने सायंकाल कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन के तहत अजमेर व पुष्कर में स्वीकृत प्रत्येक कार्यों की समीक्षा की और कार्यकारी ऐजेन्सी एवं संबंधित कम्पनी के प्रतिनिधियों से विस्तार में चर्चा की। उन्होंने नियत समय पर काम पूरा नही करने पर चिन्ता जाहिर करते हुए कार्यकारी ऐजेन्सी को कहा कि वो अपने बकाया कार्यों को पूरा कर लें तथा चालू कार्यों को पूरा करने के लिए अलग-अलग टीम लगा कर पूरा करें।
संधु ने सीवरेज लाईन की समीक्षा के दौरान नगर निगम के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि वे जितनी सीवरेज लाईन का उनके द्वारा वेरीफिकेशन कर लिया गया है उसको कल बुधवार तक संभालें और प्रमाण पत्र उन्हें भिजवायें, शेष रही सीवरेज लाईन का भी वेरीफिकेशन शीघ्र कर उसको भी अपने कब्जे में लें। उन्होंने यह भी कहा कि 100 किलोमीटर से ज्यादा सीवरेज लाईन का वेरीफीकेशन कर लिया गया है, अब इससे घरों को कनेक्शन देने का कार्य शुरू करें। उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लॉन्ट जो कि अजमेर पुष्कर व खानपुरा में निर्माणाधीन है के कार्य की गति को भी बढ़ाने को कहा।
संधु ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि वे अपने स्वीकृत बकाया कार्यों के टेण्डर तत्काल जारी करें जिससे अजमेर शहर की पेयजल व्यवस्था को सुद्दढ़ कार्य समय पर पूरा हो सके । इसी प्रकार बी.एस.यू.पी. योजना संबंधी टेण्डर भी कल ही जारी करने के निर्देश नगर सुधार न्यास के अधिकारियों को दिये ।
बैठक में जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने बताया कि उनके द्वारा लगातार इन कार्यों की समीक्षा व मोनोटेंरिग की जा रही है परन्तु धीमी गति को और बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने दरगाह विकास कार्यों, राष्ट्रीय झील संरक्षण में चल रहे आनासागर व पुष्कर सरोवर के कार्यों के बारे में प्रगति और विभाग द्वारा बरती जा रही शिथिलता की जानकारी दी।
बैठक में आर.यू.आई.एफ.बी.सी.ओ. के टीम लीडर श्री बी.के.गर्ग, पुष्कर नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्डियां, नगर सुधार न्यास के सचिव श्री के.सी. वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्यकारी ऐजेन्सी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!