सामाजिक सरोकारों से जुड़ाव के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए यूनाइटेड अजमेर मुहिम दिनांक 25-8-17 से दिनांक 4-9-17 तक ‘पर्यावरणमित्र गणपति महोत्सव’ आयोजित करने जा रहा है ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि
कलाकृति हैंडीक्राफ़्ट की सुश्री अलका शर्मा द्वारा बनायी गयी गोबर व मिट्टी की नयनाभिराम गणपति प्रतिमा दोपहर बारह बजे जेट्टी , आनासागर चौपाटी के पास पूरे हर्षोंउल्लास के साथ स्थापित की जाएगी ।
साँय सात बजे महाआरती का समय रहेगा और उस के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा ।
कल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन श्री शिवशंकर हेड़ा जी,विशिष्ठ अतिथि भाजपा देहात अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बी पी सारस्वत व यजमान स्टेट बैंक ओफ इंडिया के दरगाह बाज़ार शाखा के ब्रांच मैनेजर सुरेंद्र कुमार जी होंगे ।
कल के कार्यक्रम की शुरुआत नगाड़ा व शहनाई वादन से होगी व उस के पश्चात डॉक्टर रजनीश चारण द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएँगे ।
महोत्सव की ज़िम्मेदारी सम्भालने हेतु एक आयोजन समिति का गठन किया गया है जिस के संयोजक संजय टाँक होंगे । सांस्कृतिक आयोजन स्मिता भार्गव , रवि शर्मा व डॉक्टर रजनीश चारण की टीम सम्भलेगी । वित्तीय प्रबंधन चंद्रु सहिजवानी व रोहित छीपा देखेंगे , आयोजन समिति में मीना त्यागी , हिमांशु माथुर , वी के पाठक , मनीषा सहिजवानी , अनिल आसनानी व गिरीश मीणा हैं ।
