गल्र्स ट्रेकिंग एक्सपिडीशन शिविर कायड़ में

अजमेर। अखिल भारतीय गल्र्स ट्रेकिंग एक्सपिडीशन शिविर के दौरान टे्रक वन 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच और 28 अक्टूबर से 06 नवम्बर के बीच ट्रेक टू का आयोजन विश्राम स्थली कायड पर किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उदयपुर ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर कर्नल आई एस सहदेवा ने बताया कि ट्रेक वन में आन्ध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, गुजरात, एमपी छत्तीसगढ, कर्नाटक और गोवा के साढ़े सात सौ कैडेट्स 13 एएनओ भाग लेंगे। इसी तरह ट्रेक टू में महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, राजस्थान, यूपी, उतराखंड, पश्चिम बंगाल के साढ़े सात सौ कैडेट्स और 15 एनसीसी ऑफिसर्स शामिल होंगे।
error: Content is protected !!