अजमेर 3 सितंबर
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में साईं बाबा मंदिर अजय नगर परिसर में संपन्न हुई मीडिया साहसंयोजक रचित कच्छावा ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन से आए अजमेर प्रभारी महेश चंद शर्मा सहित शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला व बालविकास मंत्री अनिता भदेल व वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण,मण्डल अध्यक्ष, मोर्चो के अध्यक्ष, विभागों के प्रमुख,पार्षद, पदाधिकारी मौजूद रहे बैठक में तय किया गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत चल रहे कार्य विस्तार योजना का दिनांक 10 सितंबर से 17 सितंबर तक चलने वाला दूसरा चरण प्रभावी रूप से कार्य विस्तार योजना के कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर कार्य विस्तार योजना मैं पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष,विधायक, मंत्री व जनप्रतिनिधियों को मार्गदर्शक प्रभारी के रूप में मंडल अनुसार दायित्व दिए गए जिसके तहत
पूर्व प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री श्री किशन सोनगरा को भाजपा बजरंग मंडल के 60 बूथ,पूर्व सांसद पूर्व जिलाध्यक्ष राजा सिंह रावत को आर्य मंडल के 53 बूथ, पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णा शंकर दशोरा को झलकारी बाई मंडल के 52 बूथ, ए.डी.ए अध्यक्ष तथा पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा को आदर्श मंडल के 71 बूथ, महापौर धर्मेंद्र गहलोत को पृथ्वीराज मंडल के 56 बूथ, वरिष्ठ नेता सुभाष काबरा को दाहरसेन मंडल के 66 बूथ में 10 से 17 सितंबर तक कार्य विस्तार योजना का दायित्व दिया गया बैठक में 11 सितंबर को स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण के 125 वर्ष पूरे होने पर बूथ स्तर पर नरेंद्र से नरेंद्र तक होने वाले कार्यक्रमों की रचना की गई 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को सेवा व स्वच्छता दिवस के रूप में आयोजित करने हेतु कार्यक्रमों का जिले में बूथ स्तर तक क्रियान्विति कराने के सभी कार्यक्रमों का संयुक्त दायित्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी तथा महिला व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल को दिया गया भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि भाजपा संगठन प्रभारी महेश चंद्र शर्मा दिनांक 5 सितंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे कचहरी रोड स्थित डॉक्टर क्षेत्रपाल के पीछे मांगीलाल शोरूम के पास स्थित भवन में शहर जिला भाजपा कार्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगे इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे यादव ने कहा कि आगामी दिनांक 5,6,7 सितंबर को सभी मंडलों की मंडल कार्यसमिति व बूथ अध्यक्ष और संगठनात्मक बैठकर तय प्रभारियों के साथ होगी जिनमें आगे की रुपरेखा सुनिश्चित होगी हर बूथ पर न्यूनतम 5 वृक्ष लगाने तथा स्वच्छता आधारित फिल्म टॉयलेट को दिखाने का दायित्व स्वच्छ भारत अभियान के जिला प्रमुख चन्द्रेश सांखला को दिया,व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का प्रभारी डॉ कमला गोखरू को बनाया गया मन की बात के कार्यक्रम को बूथ स्तर तक पहुंचाने की सुव्यवस्थित रचना की गई साथ ही 6 अप्रैल 14 अप्रैल,23 जून, 25 सितंबर सहित दो अन्य बूथ स्तर पर होने वाले अनिवार्य कार्यक्रमों को क्रियांवित करने का दायित्व उपमहापौर संपत सांखला को दिया गया दिनांक 28 सितंबर से 14 नवम्बर अथार्थ भगतसिंह जयंती से गुरु नानक देव जयंती तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा जो बूथ स्तर से मंडल स्तर ,मंडल से जिला स्तर, जिला से प्रदेश की फाइनल प्रतियोगिता में संपन्न होगा बैठक में जिला पदाधिकारियों के मंडल प्रवास सुनिश्चित किए गए बैठक में वरिष्ठ नेता श्री किशन सोनगरा, रासासिंह रावत,शिव शंकर हेड़ा, धर्मेंद्र गहलोत,जिला महामंत्री रमेश सोनी, जय किशन पारवानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक, महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा,एस.सी मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष मारोठिया, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शफिक खान,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रशांत यादव,सहित भाजपा जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा, योगेश शर्मा, बलराज कच्छावा, मुकेश खिंची, राजकुमार ललवानी,महेंद्र जादम,युथ बोर्ड के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत , दीपक भाकर,पार्षद प्रकाश मेहरा, जे. के शर्मा,भारती श्रीवास्तव , रंजन शर्मा ,दुर्गा प्रसाद शर्मा रचित कच्छावा ,संदीप गोयल अनुपम गोयल , सैयद सलीम फरात सागर , महावीर सिंह राठौड़ जगदीश यादव, विकास सोनगरा, रविंद्र जसोरिया,संपत भाटी सीमा गोस्वामी,डॉक्टर कमला गोखरू वनीता जैमन सहित मोर्चा के मंडल के महामंत्री पार्षद गण मौजूद थे
