1.8 करोड़ की मिसींग लिंक का किया उदघाटन
अजमेर ॥ महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल द्वारा 1.8 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली मिसिंग लिंक रोड का उद्घाटन किया गया यह रोड खानपुरा आंगनवाड़ी से आदर्श नगर थाने तक बनेगी। मिसिंग लिंक रोड बनने से मखोपुरा, पर्वतपुरा , बड़गांव, हटुनडी व तबीजी तक के किसानों की उपज इस रस्ते से सीधा सब्जी मंडी पहुँच सकेगी।।
सभी ग्राम वासियों ने माला व चुनरी उड़ाकर मंत्री महोदया का मिसिंग लिंक बनाने के लिए आभार जताया।। मंत्री महोदया ने ग्राम वासियों से सीधा संवाद करते हुए उन्हे स्वच्छता बनाये रखने की अपील की उन्होंने ग्राम वासियों को नगर निगम द्वारा संचालित टेम्पो में ही कचरा डालने को कहा। रोड पे या आसपास कचरा न डालेने की सलाह दी । स्वच्छता बनाने के लिए खुद स्वछ रहना आवश्यक होगा। साथ ही ग्राम वासियों को अपने बच्चो को आंगनवाड़ी भेजने के लिए कहा। व आगनवाडी पर बच्चे गए या नहीं इसकी ज़िम्मेदारी भी ग्राम वासियो की हैं।
घोषनाए:
साथ ही खानपुरा रोड पर 12 नंबर गली में रोड बनाने के लिए 90 लाख रूपय की घोषणा की गई है जिससे लोगो की आवाजही की समस्या दूर हो सके । व 15 लाख की राशि विधायक फ़ंड से स्वीकृत करे हैं ताकि खानपुरा स्थित मोईन खान वाली गली से मुख्य रोड के नालो को दुरस्त करा जा सके।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती महिला एवं बाल विकास मंत्री मोजूद रही एवं जिला उपाध्यक्ष घीसूलाल गढ़वाल आदर्श मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा , प्रभा शर्मा , हितेश डाबरिया, मोइन भाई, बाबू भाई, अतीक अहमद, श्याम बाबू ,रंजन शर्मा, रघु मेहरा, प्रकाश नोगीय, संजय जुनी,अतीक खान,राजवीर नोगिया,कैलाश नोगिया,भगवन सिंह रावत,ज्ञान सिंह रावत,गोवर्धन,बनना,बीरम,महादेव,पांचू ,कपिल ,रणवीर, युनुस खान , श्रवण, सोहन लाल बलोटिया इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समस्त कार्यकर्ता गण मौजूद रहे और मंत्री महोदय द्वारा अधिक से अधिक कार्य कराने की घोषणा की और कहा कि हम विकास की ओर अग्रसर है हमारे दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में और पूरे राजस्थान और देश भर में हम भारतीय जनता पार्टी के कर कमलों से विकास की नदियां बहा देंगे।